---Advertisement---

 
WWE

WWE की 5 रेसलिंग जोड़ियां जिनकी उम्र में है बहुत ज्यादा अंतर, एक जोड़े की उम्र में है 39 साल का गैप

WWE के कई ऐसे दिग्गज हैं जिन्होंने अपने से बहुत कम उम्र की विमेंस से शादी की है. ब्रॉक लैसनर और द अंडरटेकर भी इसमें शामिल हैं. आइए इनके बारे में आपको जानकारी देते हैं.

WWE

WWE: WWE द्वारा सालों से फैंस का मनोरंजन किया जा रहा है. कई स्टार्स ने अपार सफलता हासिल की लेकिन कुछ गुमनाम हो गए. हर दशक में कोई ना कोई बड़ा स्टार देखने को मिला. WWE में ऐसे कपल्स की भरमार है जिनकी उम्र में काफी अंतर है. प्यार के चलते कुछ ने उम्र सिर्फ़ एक नंबर है कहावत को सच साबित कर दिया. इस लिस्ट में दिग्गजों का नाम शामिल है. यहां पर आपको पांच कपल्स के बारे में बताएंगे जिनकी उम्र में बहुत ज़्यादा अंतर है.

ब्रॉक लैसनर और सेबल

ब्रॉक लैसनर और सेबल की जोड़ी के बारे में हर कोई जानता है. एटीट्यूड एरा में सेबल का बहुत बड़ा नाम था. ब्रॉक लैसनर भी WWE में अपना बड़ा नाम बना चुके हैं. लैसनर के साथ आने से पहले सेबल के कई रिश्ते थे. सेबल ने 1996 में WWE में कदम रखा था. 2004 में उनका मेरो के साथ तलाक हो गया था. हालांकि, इससे पहले ही उन्होंने लैसनर को डेट करना शुरू कर दिया था. दोनों की शादी 2006 में हुई. लैसनर और सेबल की उम्र में 10 साल का अंतर है.

---Advertisement---

द अंडरटेकर और मिशेल मैक्कूल

द अंडरटेकर और मिशेल मैक्कूल का रेसलिंग में बहुत बड़ा नाम है. दोनों को हॉल ऑफ फेम से भी नवाजा गया है. अंडरटेकर ने WrestleMania 36 में अपना अंतिम मैच लड़ा था. टेकर और मिशेल 2010 से शादीशुदा हैं और दोनों का एक बच्चा भी है. जब इन्होंने शादी करने का फैसला किया तब मिशेल 30 साल की थीं और अंडरटेकर 45 साल के थे. दोनों की उम्र में 15 साल का गैप है. मिशेल ने 2011 में WWE छोड़ दिया था.

---Advertisement---

कर्ट एंगल और जियोवाना यानोट्टी

कर्ट एंगल ने कुछ साल पहले रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया था. अब एंगल अपने जीवन का आनंद ले रहे हैं. उनकी पत्नी जियोवाना यानोट्टी हैं जो एक एक्टर हैं और उनसे 18 साल छोटी हैं. ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट की जियोवाना से मुलाकात 2009 में एंड गेम मूवी की शूटिंग के दौरान हुई थी. दोनों ने 2012 में शादी की थी. आपको बता दें एंगल ने पहली शादी 1998 में कैरेन स्मेडली से की थी.

जेरी लॉलर और लॉरिन मैकब्राइड

जेरी लॉलर ने रेसलिंग की दुनिया में बहुत नाम कमाया. निजी जिंदगी में भी वह हमेशा चर्चा में रहे. लॉलर ने तीन बार शादी की है. 2003 में उनकी आखिरी शादी खत्म हुई थी. इसके बाद उन्होंने कभी शादी नहीं की. 2011 से वह लॉरिन मैकब्राइड के साथ स्थिर लॉन्ग-टर्म रिलेशनशिप में हैं. आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन दोनों की उम्र में 39 साल का गैप है.

ब्रेट हार्ट और स्टेफनी वॉशिंगटन

ब्रेट हार्ट किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. रेसलिंग में उनके द्वारा किए गए कारनामों को आज भी याद किया जाता है. स्टेफनी वॉशिंगटन का जन्म भी नहीं हुआ था जब हार्ट ने 70 के दशक में रेसलिंग शुरू की थी. हार्ट ने जब WWE में पहली बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी तब वॉशिंगटन बहुत छोटी थीं. हार्ट ने अभी तक तीन शादियां की हैं. 2010 में उन्होंने स्टेफनी से शादी रचाई थी. आपको बता दें दोनों की उम्र में 26 साल का गैप है.

ये भी पढ़ें:- WWE से निकाले गए 3 भारतीय रेसलर जिन्हें Triple H ने वापस लाकर फैंस को खुश करना चाहिए

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.