WWE में इन 6 स्टार्स का दबदबा, बतौर चैंपियन 100 दिन से हुए ज्यादा, बादशाहत खत्म करना हो रहा मुश्किल
WWE में मौजूदा समय में कुछ स्टार हैं जिन्होंने अपना दबदबा बनाया हुआ. इनकी बादशाहत खत्म करना भी काफी मुश्किल काम है. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

WWE Champions: WWE में ट्रिपल एच के एरा में बहुत चीजों में बदलाव देखने को मिल रहा है. आपने देखा होगा कि अब किसी भी स्टार का टाइटल रन ज्यादा लंबा नहीं चल रहा है. मौका देखते ही इसमें चेंज किया जा रहा है. कुछ साल पहले तक स्टार्स की बादशाहत लंबे समय तक रहती थी लेकिन अब ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है. ट्रिपल एच हर किसी को मौका देना चाहते हैं. समय के हिसाब से फैंस की मांग भी यही है. इस बीच कुछ स्टार्स हैं जिनके ऊपर कंपनी ने भरोसा जताया है. इन्हें बतौर चैंपियन 100 दिन से ज्यादा हो गए हैं. आइए आपको मौजूदा छह चैंपियंस के बारे में बताते हैं.
डॉमिनिक मिस्टीरियो
डॉमिनिक मिस्टीरियो ने पिछले कुछ सालों में बतौर हील जबरदस्त काम किया है. WrestleMania 41 में फैंस ने उन्हें बड़ा तोहफा दिया. फैटल 4 वे मैच में उन्हें बड़ी जीत दर्ज कर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की. तब से वह चैंपियन बने हुए हैं. उन्हें बहुत जल्द चैंपियन के रूप में 150 दिन पूरे होने वाले हैं. ऐसा लगता है कि उनकी बादशाहत जल्दी खत्म नहीं होने वाली है.
टिफनी स्ट्रेटन
3 जनवरी, 2025 को हुए SmackDown के एपिसोड में टिफनी स्ट्रेटन ने नाया जैक्स के ऊपर विमेंस मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन किया था. उन्होंने नाया को पिन करते हुए विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की थी. तब से उनका टाइटल रन जबरदस्त रहा है. उन्हें चैंपियन के रूप में 250 दिन से ज्यादा हो गए हैं. कंपनी ने उनके ऊपर लगातार भरोसा जताया है.
ओबा फेमी
ओबा फेमी ने NXT डिवीजन में एकछत्र राज अभी तक किया है. कोई भी उन्हें नहीं हरा पा रहा है. फेमी ने 7 जनवरी, 2025 को NXT: New Year’s Evil में NXT चैंपियनशिप हासिल की थी. तब से उनका जलवा बरकरार है. अपनी दमदार ताकत और स्किल से सभी की वाहवाही वह लूट रहे हैं. उन्हें बहुत जल्द बतौर चैंपियन 250 दिन होने वाले हैं. ऐसा लगता है कि फेमी का यह टाइटल रन बहुत लंबा जाने वाला है.
सोल रुका
सोल रुका अभी 26 साल की हैं और उन्होंने अपने जबरदस्त काम से सभी को दीवाना बना दिया है. 19 अप्रैल, 2025 को उन्होंने Stand & Deliver इवेंट में NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया था. तब से उन्हें कोई हरा नहीं पाया है. जल्द ही उन्हें चैंपियन के रूप में 150 दिन होने वाले हैं. रुका की आने वाले महीनों मेन रोस्टर में भी एंट्री हो सकती है.
ईथन पेज
ईथन पेज ने पिछले कुछ सालों में NXT का बिजनेस संभाला हुआ है. ओबा फेमी के बाद एक वह ही भरोसेमंद रेसलर हैं. कंपनी उनके ऊपर बहुत ज्यादा निर्भर है. अपनी काबिलियत की बदौलत पेज ने बड़ा नाम बना लिया है. 27 मई, 2025 को NXT के एपिसोड में पेज ने NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप जीती थी. उन्हें भी चैंपियन के रूप में 100 से ज्यादा दिन हो गए हैं.
जेसी जेने
जेसी जेने ने NXT विमेंस डिवीजन में अभी तक कमाल काम किया है. 27 मई, 2025 को हुए NXT के एपिसोड में उन्होंने NXT विमेंस चैंपियनशिप हासिल की थी. तब से उनकी बादशाहत भी कोई खत्म नहीं कर पाया है. उन्हें चैंपियन के रूप में 100 से ज्यादा दिन हो गए हैं. अभी भी रोस्टर में कोई ऐसी विमेन स्टार नहीं है जो उन्हें मात दे पाए. जेसी जिस तरह काम कर रही हैं उसे देखकर लग रहा है कि उनका टाइटल रन लंबा जाएगा.
ये भी पढ़ें:-‘Brock Lesnar को किसी की परवाह नहीं’- WWE Wrestlepalooza 2025 में मैच से पहले John Cena को मिली चेतावनी