6 नए चैंपियन जो मार्च, 2025 में अभी तक WWE फैंस को मिल चुके हैं, Triple H दे रहे हैं लगातार तोहफे
WWE WrestleMania 41 से पहले कंपनी द्वारा एक से बढ़कर एक सरप्राइज दिए जा रहे हैं. हर हफ्ते कोई ना कोई नया चैंपियन बन रहा है. आगे भी यह जारी रह सकता है.

WWE Champions: WWE के लिए मार्च महीना अभी तक काफी चौंकाने वाला रहा है. शुरुआत में Elimination Chamber हुआ था, जहां पर कोडी रोड्स के ऊपर जॉन सीना ने हील टर्न लिया. साथ ही साथ WrestleMania 41 के लिए कुछ मैच बुक हुए. इसके बाद तो लगातार हर हफ्ते नए चैंपियन वीकली शो में मिल रहे हैं. ट्रिपल एच की रणनीति मौजूदा समय में किसी के लिए भी समझ से पूरी तरह से बाहर है.
आने वाले हफ्तों में और भी बदलाव हो सकते हैं. अभी तक छह नए चैंपियन मिल चुके हैं, जिसमें NXT स्टार्स भी शामिल हैं. हालांकि, इन चीजों की वजह से रोड टू WrestleMania 41 मजेदार हो चुका है.
इयो स्काई और एलए नाइट ने जीता टाइटल
Elimination Chamber के बाद Raw के शो में रिया रिप्ली ने इयो स्काई के खिलाफ अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप दांव पर लगाई थी. बियांका ब्लेयर ने भी मुकाबले में दखल दिया. अंत में रिप्ली को हार का सामना करना पड़ा. स्काई ने पहली बार इस टाइटल को जीता. अब वह WrestleMania 41 का भी हिस्सा बनने जा रही हैं. वहीं SmackDown में शिंस्के नाकमुरा और एलए नाइट के बीच यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए मैच हुआ था. नाइट ने जीत दर्ज कर दोबारा चैंपियनशिप अपने नाम की. खराब बुकिंग के चलते नाकामुरा को टाइटल गंवाना पड़ा. नाइट भी अब WrestleMania 41 में चैंपियन के तौर पर जाएंगे. उन्हें उनकी मेहनत का फल दिया गया है.
The Genius of the Sky.
2x World Champion.
IYO SKY. 🪽 pic.twitter.com/AlfagvaRDi---Advertisement---— GIULIA ZONE | Fan Account (@Giulia_Zone) March 4, 2025
LA Knight is once again @WWE United States Champion!
— USA Network (@USANetwork) March 8, 2025
YEAH!! #SmackDown pic.twitter.com/uDXZR5RqzX
स्ट्रीट प्राफिट्स बने चैंपियन
14 मार्च को SmackDown का शो बार्सिलोना, स्पेन में हुआ था. यूरोप दौरे पर लोगों का बहुत प्यार सभी को मिला. वहां डीआईवाई और स्ट्रीट प्राफिट्स के बीच WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच हुआ. मुकाबला बेहतरीन साबित हुआ. अंत में स्ट्रीट प्राफिट्स के मोंटेज फोर्ड और एंजलो डाकिंस ने जीत दर्ज कर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली. लंबे समय बाद WWE द्वारा दोनों को चैंपियन बनाया गया. WrestleMania 41 के बड़े स्टेज पर अब दोनों चैंपियन के रूप में अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे.
The Street Profits have captured a championship for the first time since 2020. pic.twitter.com/3KXMhklFnP
— Wrestle Ops (@WrestleOps) March 15, 2025
WWE NXT को भी मिले चैंपियन
11 मार्च को WWE NXT Roadblock हुआ था. स्टेफनी वैकर और जूलिया के बीच वहां पर NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप और NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ. दोनों ने अपने टाइटल दांव पर लगाए थे. अंत में वैकर ने जीत हासिल की और डबल चैंपियन बन गईं. अपने करियर में पहली बार वैकर ने ऐसा कर इतिहास रच दिया था. हार के बाद जूलिया काफी निराश दिखी. 4 मार्च को NXT के शो में शॉन स्पीयर ने भी टोनी डीएंजेलो को हराकर NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप जीती. टोनी को कंपनी ने बड़ा झटका दिया. मुकाबले में दखलअंदाजी के कारण उन्हें हार मिली.
History-maker.
— WWE NXT (@WWENXT) March 14, 2025
𝐿𝒜 𝒫𝑅𝐼𝑀𝐸𝑅𝒜. #WWENXT | #WWERoadblock pic.twitter.com/uTmEAa7HPO
ये भी पढ़ें- WWE के 3 मौजूदा रेसलर्स जिनकी एंट्री पर फैंस खुशी से नाचने-गाने लग जाते हैं