6 स्टार्स जो WWE Crown Jewel 2025 में Roman Reigns के ऑस्ट्रेलियन स्ट्रीट फाइट मैच में दखल देकर बर्बाद कर सकते हैं
WWE Crown Jewel 2025 में रोमन रेंस और ब्रॉन्सन रीड के बीच ऑस्ट्रेलियन स्ट्रीट फाइट मैच होने वाला है. इन दोनों के बीच दूसरी बार मुकाबला तय किया गया है. इससे पहले रेंस जीत हासिल कर चुके हैं. इस बार भी बवाल होना पक्का है. मैच में कुछ स्टार्स आकर दखल दे सकते हैं. ऐसा हुआ तो फिर मैच का नतीजा किसी के भी पक्ष में जा सकता है.

Roman Reigns: WWE Crown Jewel 2025 का आयोजन 11 अक्टूबर को होने वाला है. फैंस इसे लेकर पूरी तरह से तैयार हैं. रोमन रेंस भी वहां पर एक्शन में दिखाई देंगे. उनकी मैच ब्रॉन्सन रीड के साथ तय कर दिया गया है. रेंस और रीड के बीच ऑस्ट्रेलियन स्ट्रीट फाइट मैच बुक हुआ है. रेंस और रीड का मैच आसानी से खत्म नहीं होगा. तबाही जरूर देखने को मिली है. कुछ रेसलर्स मैच में आकर बवाल मचा सकते हैं. यहां हम 3 स्टार्स जो WWE Crown Jewel 2025 में Roman Reigns के ऑस्ट्रेलियन स्ट्रीट फाइट मैच में दखल देकर बर्बाद कर सकते हैं.
ब्रॉन ब्रेकर
ब्रॉन ब्रेकर इस समय रेसलिंग वर्ल्ड में चर्चा का विषय बने हुए है. रिंग में वह कब क्या कर दें कुछ पता नहीं है. रोमन रेंस भी उनसे पार नहीं पा रहे हैं. Clash in Paris में ब्रेकर ने अचानक आकर रेंस को दो स्पीयर दिए थे. ब्रेकर ने उनकी पसलियां तोड़ दी थीं. Crown Jewel 2025 में रीड औऱ रेंस के होने वाले मैच में ब्रेकर आकर बवाल मचा सकते हैं. उनकी वजह से मैच का नतीजा भी पलट सकता है. रेंस को उनसे सतर्क रहने की पूरी जरूरत है.
द उसोज़ (जे उसो और जिमी उसो)
जे उसो और जिमी उसो के बीच चीजें सही नहीं चल रही हैं. दोनों के तनाव में रोमन रेंस भी फंसे हुए हैं. वह जे को कई चीजें समझा रहे हैं लेकिन जिमी को यह पसंद नहीं आ रहा है. उसोज़ की राइवलरी भी रीड औऱ ब्रेकर से है. Crown Jewel 2025 में अगर ब्रेकर आकर रोमन पर अटैक करेंगे तो फिर उन्हें बचाने के लिए द उसोज़ की एंट्री होना पक्का है. इस दौरान किसी गड़बड़ी के चलते उसोज़ और रेंस के बीच टेंशन पैदा हो सकती है.
ये भी पढ़ें:-WWE में द फाइनल बॉस होंगे John Cena के अंतिम विरोधी, हॉल ऑफ फेमर ने की भविष्यवाणी
सैथ रॉलिंस
ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड विजन ग्रुप के हिस्सा हैं, जिसके लीडर सैथ रॉलिंस हैं. रॉलिंस का मैच Crown Jewel 2025 में कोडी रोड्स के साथ क्राउन ज्वेल चैंपियनशिप के लिए है. हालांकि, उनकी नज़रें रोमन रेंस और रीड के मैच पर भी होंगी. रॉलिंस की दुश्मनी अभी रेंस के साथ खत्म नहीं हुई है. रॉलिंस स्ट्रीट फाइट मैच में आकर रेंस को स्टॉम्प से चित कर सकते हैं.
सीएम पंक
सीएम पंक की दुश्मनी लंबे समय से सैथ रॉलिंस के साथ चल रही है. रॉलिंस का रास्ता कोडी रोड्स की तरफ है लेकिन उनकी दुश्मनी पंक से खत्म नहीं हुई है. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में पंक ने रॉलिंस को धमकी दी. अगर Crown Jewel 2025 में रेंस और रीड के मैच में रॉलिंस आते हैं तो फिर पंक की एंट्री हो सकती है.
एलए नाइट
एलए नाइट और सीएम पंक के बीच भी टेंशन बढ़ चुकी है. Raw के एपिसोड में पंक के सैगमेंट में नाइट ने दखल दिया और यह द बेस्ट इन द वर्ल्ड को पसंद नहीं आया. नाइट ने पंक का मजाक भी बनाया. पंक और नाइट का मैच द उसोज़ के साथ हुआ. पंक ने GTS मूव लगाकर जे उसो को धराशाई किया. इतने में नाइट ने टैग लेकर जे को पिन किया और जीत दर्ज कर ली. Crown Jewel 2025 में होने वाले मैच में पंक, रॉलिंस, द उसोज़ आएंगे तो फिर नाइट के आने की संभावना भी है.
ये भी पढ़ें:-Triple H द्वारा लिए गए 3 गलत फैसले जिनसे WWE में John Cena का हील रन फिसड्डी साबित हुआ