पूर्व WWE दिग्गज की पीठ पर घुसा कीलों से बना हथौड़ा, दर्द से कराहते हुए टाइटल किया रिटेन, भयावह नजारा देख सहमे फैंस
AEW Dynamite के शो में पूर्व WWE स्टार ने अपनी चैंपियनशिप रिटेन की. उन्होंने दिग्गज को हराया और अपनी बादशाहत कायम रखी. मैच में कुछ खास मोमेंट भी देखने को मिले.
AEW: AEW Dynamite का एपिसोड इस बार बहुत ही खतरनाक हुआ. WWE के पूर्व दो स्टार्स के बीच घातक मुकाबला देखने को मिला, जिसमें प्रयोग किए गए हथियारों को देखकर फैंस की रूह कांप गई. हम यहां पर जॉन मोक्सली (WWE में डीन एंब्रोज) और कोप (WWE में ऐज) की बात कर रहे हैं. मोक्सली ने AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप कोप के खिलाफ डिफेंड की. दोनों दिग्गजों के बीच स्ट्रीट फाइट मैच हुआ. नो-डिस्क्वालिफिकेशन वाले इस मुकाबले में मोक्सली और कोप ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. फैंस ने इनके लिए खूब तालियां बजाईं. अंत में मोक्सली ने कोप को चोकआउट करते हुए मुकाबला जीत लिया. इस तरह उन्होंने अपना टाइटल शानदार अंदाज में रिटेन किया.
जॉन मोक्सली और कोप ने जीत के लिए लगाई पूरी ताकत
जॉन मोक्सली और कोप ने बैकस्टेज प्रोडक्शन से एरीना से होते हुए रिंगसाइड एरिया में जमकर लड़ाई की. रिंग में मोक्सली ने कोप के गले में चेयर फंसाकर एक वक्त बढ़त भी प्राप्त की. कीलों से बना हुए हथोड़े का भी प्रयोग किया गया. इस जाल में कोप ने मोक्सली को फंसाया. व्हीलर युटा ने भी आकर कोप पर हमला किया. मोक्सली घायल भी हो गए थे. मैच में कोप और जॉन के साथियों ने जमकर दखल दिया. एक बार लगा था कि WWE दिग्गज की जीत हो जाएगी लेकिन यह नहीं हो पाया. विलो नाइटिंगेल ने सबकुछ बिगाड़ दिया. जॉन ने इस चीज का फायदा उठाया और कोप को बुलडॉग चोक लॉक में फंसा लिया. रेफरी ने इसके बाद स्टॉपेज के लिए कॉल करके उन्हें टाइटल रिटेन करने का संकेत दे दिया.
Moxley retains the AEW World Championship against COPE in the street fight.#AEWDynamite pic.twitter.com/lynSFjLzAW
— Wrestle Ops (@WrestleOps) March 20, 2025
AEW रिंग में दिखा भयानक नजारा
बड़ी-बड़ी कीलों से बना हुआ हथौड़ा इस बार चर्चा में रहा. कोप ने मोक्सली को इसके ऊपर जबरदस्त सुपलेक्स दिया. मोक्सली घायल हो गए. अधी कील उनकी पीठ के अंदर चली गईं. जॉन दर्द से इस दौरान कराह रहे थे और वह हथौड़ा उनकी पीठ पर ही चिपक गया था. युटा और रेफरी ने उस हथोड़े को बाहर खींचने की कोशिश की लेकिन फिर भी वह चिपका रहा था. यह खतरनाक दृश्य देखकर वहां पर बैठे फैंस सहम गए थे. बड़ी मुश्किल से मोक्सली इससे बाहर निकले. अच्छी बात यह है कि उन्होंने मैच लड़ना जारी रखा और अंत में विजय प्राप्त की. वैसे मोक्सली अक्सर इस तरह के कारनामे रिंग में करने के लिए जाने जाते हैं.
Absolutely wild scenes on #AEWDynamite tonight.
— Wrestle Ops (@WrestleOps) March 20, 2025
pic.twitter.com/s8vH5Alh3l
ये भी पढ़िए- WWE SmackDown में मचेगी तबाही, Roman Reigns का दो दुश्मनों से होगा सामना, देखकर फैंस के उड़ सकते हैं होश