AEW: WWE दिग्गज ऐज अभी कोप नाम से AEW में काम कर रहे हैं. लगातार वह एक्शन में दिखते हैं. इस बार उनके साथ धोखा हो गया है. उनके ऊपर FTR टैग टीम ने हील टर्न ले लिया. शायद इस बारे में कोप ने भी नहीं सोचा होगा. रिंग में उनका बुरा हाल देखकर फैंस भी कांप उठे थे. FTR के दोनों सदस्यों ने उनके ऊपर जानलेवा हमला किया. उनकी गर्दन को भी निशाना बनाया. आप सभी जानते हैं कि गर्दन की इंजरी के कारण ही 2011 में कोप को रिटायरमेंट लेना पड़ा था. बड़ी मुश्किल से इसके सही होने के बाद कोप ने WWE में Royal Rumble 2020 में वापसी की. AEW में उन्होंने 2023 में कदम रखा था. ऐसा लगता है कि उनकी गर्दन में एक बार फिर से दिक्कत आ गई है.
WWE लैजेंड कोप के साथ क्या हुआ?
दरअसल Dynasty 2025 में कोप और FTR का मैच AEW Trios चैंपियनशिप के लिए डेथ राइडर्स के साथ हुआ था. मैच काफी शानदार रहा और अंत में कोप और उनके साथियों को हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद कोप ने अपने दोनों पार्टनर को गले लगाया लेकिन मामला खराब हो गया. डेक्स हार्वुड और कैश व्हीलर ने कोप के ऊपर हील टर्न ले लिया. हार्वुड ने पहले इसकी शुरुआत की और कोप को पाइलड्राइवर दिया. इसके बाद वह चेयर लाए और दिग्गज का सिर उसके ऊपर रख दिया. व्हीलर इस काम के लिए मना कर रहे थे लेकिन बाद में वह भी पलट गए. उन्होंने भी अपना मूव लगा दिया. कोप के ऊपर फिर से पाइलड्राइवर लगाया गया और उनकी हालत खराब हो गई. इतना ही नहीं उनके सिर पर दो बार चेयर से भी हमला किया गया. हार्वुड और व्हीलर का यह रूप शायद ही पहले कभी देखा गया हो. AEW ऑफिशियल कोप को बुरी अवस्था में हॉस्पिटल ले गए, जहां उनका उपचार चल रहा है.
What the hell are you doing FTR?!
— All Elite Wrestling (@AEW) April 7, 2025
Watch #AEWDynasty RIGHT NOW!https://t.co/JlBXZPLNGj@DaxFTR | @CashWheelerFTR | @RatedRCope pic.twitter.com/GOwuZ9UsCp
कोप क्या रिंग में दोबारा वापसी कर पाएंगे?
कोप की गर्दन को इस बार निशाना बनाया गया है. उन्हें दोबारा सर्जरी की जरूरत अब पड़ सकती है. हालांकि, बहुत जल्द AEW द्वारा उन्हें लेकर जानकारी दे दी जाएगी. FTR ने भी हील टर्न लेकर एकदम माहौल बदल दिया है. इस टैग टीम को हार के बाद गहरा सदमा पहुंचा था. इसका गुस्सा उन्होंने कोप पर निकाल दिया. फैंस दुआ करेंगे कि कोप को करियर खत्म करने वाली इंजरी का सामना ना करना पड़े. ऐसा हुआ तो फिर उन्हें बड़ा कदम उठाना पड़ सकता है. फिलहाल तो ऐसा लग रहा है कि वह अब कुछ समय तक रिंग में दिखाई नहीं देने वाले हैं.
Cash Wheeler is FIRED UP!
— All Elite Wrestling (@AEW) April 7, 2025
Watch #AEWDynasty RIGHT NOW!https://t.co/JlBXZPLNGj@DaxFTR | @CashWheelerFTR | @RatedRCope | @BASTARDPAC | @ClaudioCSRO | @WheelerYuta pic.twitter.com/9PzkSEKl6U
ये भी पढ़िए- 3 फेमस रेसलर्स जिनकी WWE WrestleMania 41 में जीत तय लग रही है, क्या John Cena रचेंगे इतिहास?