WWE में जल्द दिखेगा दिग्गज AJ Lee का तांडव, Seth Rollins की पत्नी के टाइटल पर मंडराया खतरा!
WWE Wrestlepalooza 2025 में एजे ली ने सीएम पंक के साथ मिलकर बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस को हराया था. इसके बाद से टीवी पर एजे दिखाई नहीं दी हैं. सभी उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. अब ली ने खुद अपनी एंट्री के बारे में बड़ा बयान दिया है. जानिए दिग्गज ने क्या कहा?
AJ Lee: पिछले महीने WWE ने फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज दिया था. WWE में 2015 के बाद पहली बार सीएम पंक की पत्नी एजे ली ने वापसी की. SmackDown में आकर उन्होंने बैकी लिंच पर अटैक किया. इसके बाद 20 सितंबर को हुए Wrestlepalooza में ली ने पंक के साथ मिलकर बैकी और सैथ रॉलिंस को हराया. हैरान करने वाली बात है कि इसके बाद से टीवी पर ली दिखाई नहीं दीं. उनकी वापसी का इंतजार फैंस कर रहे हैं. हालांकि, अब दिग्गज ने खुद इस बारे में जानकारी प्रदान की है.
एजे ली की कब होगी वापसी?
एजे ली फैंस के बीच काफी प्रसिद्ध हैं. जब उन्होंने वापसी की थी तो सोशल मीडिया पर व्यूज की बाढ़ आ गई थी. अपने पहले रन में ही वह कंपनी के टॉप पर पहुंच गई थी. ली रेसलर के अलावा राइटर और डायरेक्टर भी हैं. वह कुछ फिल्में भी बना चुकी हैं. सीएम पंक ने नवंबर, 2023 में WWE में वापसी की थी. इसके बाद से ही ली के आने की खबरें भी सामने आने लग गई हैं.
रिपोर्ट के अनुसार एजे ली ने लंबी डील कंपनी के साथ साइन की है. फेसबुक पर हाल ही में एक डिलीट हो चुकी पोस्ट में एजे ने लिखा था कि वह इंजर्ड नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी टूर पर हैं. ली ने कहा कि वह जल्द ही वापसी करेंगी. एजे ने बैकी लिंच को चेतावनी भी दी कि वह टाइटल के लिए आएंगी.
Per @PWInsidercom , Yesterday, a Facebook post attributed to WWE's AJ Lee circulated, claiming that she was off WWE programming due to a book tour.
In checking with both WWE sources and sources in the publishing world, there's no book tour.
The Facebook account and posting…---Advertisement---— Nesim Bihar (@NesimBihar) October 23, 2025
ये भी पढ़ें:- 3 WWE स्टार्स जो आगामी 1 नवंबर को होने वाले Saturday Night’s Main Event में विलेन बनकर सभी को चौंका सकते हैं
एजे ली बन सकती हैं चैंपियन
एजे ली ने वापसी के बाद से ही बैकी लिंच की विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पर नज़रें गड़ाई हुई हैं. बैकी और ली के बीच सिंगल्स मैच का इंतजार भी फैंस कर रहे हैं. इनकी राइवलरी अभी खत्म नहीं हुई है. ली बहुत जल्द वापसी कर बैकी को टाइटल के लिए चुनौती पेश कर सकती हैं. इनके बीच Survivor Series 2025 में मैच हो सकता है, जहां पर एजे नई चैंपियन बन सकती हैं.
ये भी पढ़ें:-इन 3 WWE दिग्गजों पर Triple H होंगे मेहरबान…वापसी के तुरंत बाद ही बन सकते हैं चैंपियन