---Advertisement---

 
WWE

WWE के पूर्व चैंपियन की ‘घर वापसी’, 1452 दिन बाद रिंग में रखा कदम, अंधेरे में डरावनी एंट्री से दिग्गज का किया हाल बेहाल

WWE WrestleMania 41 के बाद SmackDown के शो में एक फेमस स्टार ने वापसी कर अपने फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज दिया. उन्होंने आकर पूर्व चैंपियन पर हमला किया.

WWE
WWE

WWE: WrestleMania 41 के बाद SmackDown के पहले शो में मजा आ गया. पिछले कुछ महीनों से लगातार बातें सामने आ रही थीं कि एलिस्टर ब्लैक की WWE में वापसी होने वाली है. फैंस उनका इंतजार करते हुए थक गए थे. सभी ने सोचा था कि रेसलमेनिया 41 में रैंडी ऑर्टन के मिस्ट्री प्रतिद्वंदी के रूप में वह आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

WWE ने उनकी वापसी के लिए इस हफ्ते SmackDown का एपिसोड चुना. ब्लैक ने बवाल एंट्री करते हुए दर्शकों को खुश कर दिया. अपने पुराने अंदाज में ही वह आए. एरीना में जब अंधेरा छाया और मोमबत्तियां दिखाई देने लगीं तो सभी को आभास हो गया था कि ब्लैक आ गए हैं.

---Advertisement---

WWE ने 2021 में किया था रिलीज

WWE में अंतिम बार 21 मई, 2020 को एलिस्टर ब्लैक नज़र आए थे. अब उनकी 1452 दिन बाद वापसी हो गई है. 2 जून, 2021 को WWE ने ब्लैक को रिलीज कर दिया था. इसके बाद उन्होंने AEW में कदम रखा और वहां पर अपना जलवा दिखाया. 10 फरवरी, 2025 को खबर सामने आई थी कि ब्लैक का AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया और उन्होंने इसे आगे नहीं बढ़ाया है.

2017 में WWE NXT में एलिस्टर ब्लैक ने सबसे पहले कदम रखा था. मेन रोस्टर में आने से पहले उन्होंने NXT चैंपियनशिप अपने नाम की. मेन रोस्टर में ब्लैक ज्यादा खास काम नहीं कर पाए. उनकी बुकिंग हमेशा विवादों के घेरे में रही. बड़ा पुश भी उन्हें नहीं दिया गया. अब ट्रिपल एच के नेतृत्व में दर्शक उम्मीद करेंगे कि ब्लैक को शानदार अंदाज में आगे बढ़ाया जाएगा.

---Advertisement---

WWE SmackDown में द मिज के ऊपर किया हमला

WWE द्वारा पिछले कुछ महीनों से लगातार वीडियो पैकेज के जरिए एलिस्टर ब्लैक की वापसी छेड़ी जा रही थी. SmackDown में इस हफ्ते पूर्व WWE चैंपियन द मिज का सैगमेंट हुआ. मिज ने WrestleMania 41 का हिस्सा नहीं बनने को लेकर अपनी निराशा जाहिर की. वह बहुत गुस्से में लगे. मिज मौजूदा बुकिंग को लेकर भी तिलमिलाए हुए थे.

मिज के सैगमेंट में अचानक लाइटें बंद हो गई थीं. किसी को समझ नहीं आया कि क्या हुआ. धीरे-धीरे मोमबत्तियां दिखने लगीं. इसके बाद स्टेज पर ब्लैक का चेहरा फैंस को नजर आया. ब्लैक ने रिंग में आकर मिज को ब्लैक मास्क लगाकर धराशाई कर दिया. इसके बाद वह रिंग में बैठ गए. WWE ने ब्लैक और मिज के बीच अगले हफ्ते स्मैकडाउन के लिए मैच भी तय कर दिया है.

ये भी पढ़ें- WWE WrestleMania में टाइटल हारने वाले फेमस स्टार को मिली बड़ी सजा, खराब एक्शन के लिए किया गया सस्पेंड, अधर में लटका भविष्य!

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.