---Advertisement---

 
WWE

WWE में Seth Rollins-Paul Heyman के साथ आने पर खुशी से उछल पड़ी Becky Lynch, दिल खोल कर खूब बजाई तालियां, देखें वीडियो

WWE WrestleMania 41 में सैथ रॉलिंस ने रोमन रेंस और सीएम पंक को हरा दिया है. इस पर अब बैकी लिंच की प्रतिक्रिया सामने आ गई है.

WWE
WWE

Becky Lynch: WWE WrestleMania 41 नाइट-1 की सबसे मुख्य खबर यह है कि सैथ रॉलिंस और पॉल हेमन ने हाथ मिला लिया है. इसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा. मेन इवेंट में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ. मैच अच्छा जा रहा था लेकिन अंत में हेमन ने अपने काम से सभी को चौंका दिया. उन्होंने रोमन और पंक को लो-ब्लो लगाकर धोखा दे दिया. हेमन ने रॉलिंस को चेयर सौंप दी.

रॉलिंस ने रेंस को चेयर से मारकर स्टॉम्प लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज कर ली. सैथ की जीत पर हेमन काफी खुश नजर आए. सैथ और हेमन के साथ आने से एक और इंसान की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई है. हम सैथ की पत्नी बैकी लिंच की बात कर रहे हैं.

---Advertisement---

बैकी लिंच का क्या रहा रिएक्शन?

बैकी लिंच लंबे समय से एक्शन में नहीं हैं लेकिन वह रेसलमेनिया 41 का पूरा मजा ले रही हैं. हॉल ऑफ फेम सेरेमनी में भी वह सैथ के साथ आई थीं. ट्रिपल थ्रेट मैच के बाद बैकी ने इंस्टाग्राम पर अपने पति की जीत पर प्रतिक्रिया साझा की. बैकी खुशी से उछल पड़ी हैं. उन्होंने एक्स पर तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में GOAT लिखा.

कुछ हफ्ते पहले रॉलिंस ने हेमन से एक फेवर की मांग की थी. अब सभी को पूरी तरह समझ आ गया है कि असली फेवर क्या था. हेमन और रॉलिंस की जोड़ी आगे साथ काम करती हुई नजर आएगी. वहीं रोमन रेंस और सीएम पंक के अगले कदम पर भी सभी की नजरें रहेंगी. दोनों बदला लेने के मूड में होंगे.

---Advertisement---

WrestleMania 41 में बैकी लिंच की हो सकती है वापसी

WrestleMania 41 नाइट-2 में बैकी लिंच की वापसी के चांस बढ़ गए हैं. दरअसल लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज का सामना विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए बेली और लायरा वल्कीरिया के साथ होने वाला है. बेली मुकाबले से बाहर हो चुकी हैं. उनके ऊपर बैकस्टेज किसी ने खतरनाक हमला कर दिया था, जिसका खुलासा नहीं हुआ है. एडम पीयर्स ने कहा है कि शो में ही लायरा को नया पार्टनर मिलेगा. तब से उम्मीदें बढ़ गई हैं कि लायरा का साथ देने के लिए बैकी आ सकती हैं. ऐसा हुआ तो यह बहुत बड़ा तोहफा कंपनी की तरफ से फैंस के लिए होगा.

ये भी पढ़ें- Roman Reigns-Paul Heyman की जोड़ी का भयानक अंत, WWE WrestleMania 41 में Seth Rollins की शॉकिंग जीत, CM Punk को धोखा

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.