WWE में पति को मिले धोखे पर हैरान हुई Becky Lynch, सोशल मीडिया पर 5 शब्दों में दी अपनी प्रतिक्रिया
WWE Crown Jewel 2025 के बाद Raw के पहले एपिसोड में सैथ रॉलिंस के साथ बहुत बड़े खेला हो गया. ब्रॉन्सन रीड, पॉल हेमन और ब्रॉन ब्रेकर ने उनके ऊपर टर्न लिया. पूरी दुनिया इस पल को देखकर हैरान रह गई थी. बैकी लिंच ने भी अब अपनी प्रतिक्रिया इस पर दी है. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा.

Becky Lynch: WWE Crown Jewel 2025 में सैथ रॉलिंस ने कोडी रोड्स को हराकर क्राउन ज्वेल चैंपियनशिप अपने नाम की. इसके बाद Raw के पहले एपिसोड में रॉलिंस को बड़ा झटका लगा. पॉल हेमन, ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर ने उनके ऊपर टर्न लिया. ब्रेकर ने जब रॉलिंस को स्पीयर मारा तो सभी हैरान रह गए. रीड ने भी सैथ को सुनामी मूव लगाया. खैर पिछले कुछ महीनों से विज़न ग्रुप का हिस्सा सैथ की पत्नी बैकी लिंच भी थीं. रॉलिंस को मिले धोखे पर अब उनका बयान भी सामने आया है.
WWE विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बैकी लिंच ने क्या कहा?
Clash In Paris 2025 में बैकी लिंच ने सीएम पंक को लो-ब्लो दिया था. उनकी वजह से सैथ रॉलिंस अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रिटेन कर पाए थे. इसके बाद बैकी और सैथ लगातार साथ में टीवी पर नज़र आए. Wrestlepalooza में बैकी और सैथ का मुकाबला पंक और एजे ली के साथ हुआ था. कड़े मुकाबले में ली और पंक ने जीत दर्ज की थी.
WWE Crown Jewel 2025 में बैकी लिंच का मैच नहीं था. वह Raw में भी नहीं आईं. लिंच ऑस्ट्रेलिया नहीं गई हुई थीं. जब सैथ रॉलिंस के ऊपर कहर ढाया जा रहा था तो बैकी अमेरिका में ही थीं. बैकी को भरोसा नहीं हो रहा है कि रॉलिंस को धोखा मिला है. वह स्तब्ध हैं. उनका कहना है कि उन्हें पांच मिनट के लिए भी शांति नहीं मिल रही है.
I’m gone for one week… https://t.co/N1REdahv5a
---Advertisement---— Rebecca Quin (@BeckyLynchWWE) October 14, 2025
ये भी पढ़ें:-Virat Kohli का फैन WWE में तबाही मचाने का तैयार! Royal Rumble 2025 में पड़ा था तूफानी स्पीयर
WWE Raw का हुआ गजब का अंत
Raw के मेन इवेंट में जे उसो, सीएम पंक और एलए नाइट के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर्स मैच हुआ था. तीनों स्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. अंत में बड़ी मुश्किल से पंक ने जीत दर्ज की. इसके बाद सैथ रॉलिंस ने अपने ग्रुप के साथ एंट्री की. ब्रॉन ब्रेकर ने पहले जे और नाइट को स्पीयर लगाया. इसके बाद उन्होंने रिंग में पंक को स्पीयर दिया. ब्रॉन्सन रीड ने भी पंक को सुनामी मूव लगाया. सभी को लगा था कि मामला यहां पर खत्म हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ब्रेकर ने रॉलिंस को भी स्पीयर जड़ दिया. इसके बाद रीड ने भी रॉलिंस को सुनामी मूव लगाया.
ये भी पढ़ें:-3 WWE सुपरस्टार्स जो John Cena के 17 बार के वर्ल्ड चैंपियन बनने के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं