Becky Lynch: WWE WrestleMania 41 नाइट-2 में फैंस को कंपनी द्वारा बहुत बड़ा सरप्राइज दिया गया. बैकी लिंच ने जबरदस्त वापसी की. उन्हें देखकर सभी खुश हो गए. पिछले साल मई में बैकी ने WWE में अपना अंतिम मैच लड़ा था. अब वह वापस आ गई हैं. विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में लायरा वैल्कीरिया की मिस्ट्री पार्टनर के रूप में बैकी आईं और बड़े मंच पर छा गईं. पिछले कुछ महीनों से लगातार उनकी एंट्री की बातें चल रही थीं. विमेंस रॉयल रंबल मैच और एलिमिनेशन चैंबर में वह नहीं आईं. WWE ने अब जाकर उनकी तगड़ी बुकिंग की है.
THE MAN is BACK at #WrestleMania! pic.twitter.com/IMDqYl7buv
---Advertisement---— WWE (@WWE) April 21, 2025
विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में बेली की जगह बैकी लिंच ने की एंट्री
दरअसल WWE ने नाइट-2 में लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज का विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच लायरा वैल्कीरिया और बेली के खिलाफ तय किया था. नाइट-1 में बैकस्टेज किसी ने बेली के ऊपर हमला कर दिया था. वह चोटिल हो गई थीं. जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने ऐलान किया कि वैल्कीरिया को मैच के दौरान ही पार्टनर मिलेगा. यह सुनने के बाद फैंस की उत्सुकता बढ़ गई थी. कई लोगों ने तो अंदाजा लगा लिया था कि बैकी लिंच की वापसी होगी. कुछ ऐसा ही देखने को भी मिला. बैकी ने अपने ही अंदाज में वापस कर प्रशंसकों का दिल जीत लिया.
We have NEW Women's Tag Team Champions at #WrestleMania! pic.twitter.com/ZXa5k2aZ3N
---Advertisement---— WWE (@WWE) April 21, 2025
लायरा वैल्कीरिया और बैकी लिंच बनीं चैंपियन
बैकी लिंच और लायरा वैल्कीरिया की जोड़ी ने कमाल कर दिया है. दोनों ने लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज को हराकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की. लिंच को वापसी के बाद ही बड़ी सफलता मिल गई है. रिंग में बैकी और लायरा की केमिस्ट्री देखने लायक थी. मॉर्गन और राकेल को इस बार बड़ा झटका लगा है. लायरा के पास विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप भी है. उन्होंने अपने पहले ही रेसलमेनिया में चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया है. बैकी और लायरा की जोड़ी अब आगे कमाल करते हुए नजर आएगी.
Say hello to The Man and Lyra Two Belts! 🏆#AndNew #WrestleMania pic.twitter.com/7zXGKXXO1e
— WWE (@WWE) April 21, 2025
ये भी पढ़ें:- WrestleMania 41 में WWE को मिला नया चैंपियन, 28 साल के रेसलर ने रचा इतिहास, दोस्त को धोखा देकर दर्ज की ऐतिहासिक जीत