Raw: WWE WrestleMania 41 के बाद Raw का एपिसोड बेहतरीन रहा. प्रशंसकों को एक से बढ़कर एक मुकाबले और सैगमेंट देखने को मिले. बैकी लिंच ने एक बार फिर सभी को चौंका दिया है. उन्होंने वापसी के मात्र एक दिन बाद हील टर्न ले लिया है. मौजूदा विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन लायरा वैल्किरिया के ऊपर खतरनाक हमला कर उन्होंने विलन रूप धारण किया. बैकी और उनके पति सैथ रॉलिंस छाए हुए हैं. रॉलिंस को रेसलमेनिया में पॉल हेमन का साथ मिला. Raw में हेमन और रॉलिंस को ब्रॉन ब्रेकर ने ज्वाइन कर लिया है. दोनों पति-पत्नी का काम देखकर जरूर फैंस खुश हुए होंगे.
WWE Raw में क्या हुआ?
बैकी लिंच-लायरा वैल्किरिया और लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज के बीच विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ. चारों स्टार्स ने मैच में धमाकेदार एक्शन दिखाया. बैकी और लायरा को दर्शकों ने खूब चीयर किया. हालांकि, लिव और राकेल की केमिस्ट्री भी देखने लायक रही. दोनों ने कुछ तगड़े मूव्स का प्रयोग भी किया. लिव और राकेल ने लायरा को ज्यादा निशाना बनाया.
मुकाबले के अंत में लिव ने लायरा को ओबलिवियन मूव लगाकर पिन किया और जीत हासिल कर ली. लिव और राकेल ने दोबारा टाइटल अपने नाम कर लिए. WWE की यह बुकिंग बहुत कम लोगों को समझ आई होगी. खैर मुकाबले के बाद लिव ने लायरा को उठाया और उनका हौसला बढ़ाया. अचानक बैकी ने जबरदस्त क्लोथलाइन मारकर लायरा को गिरा दिया. इतना ही नहीं बैकी ने लायरा को मैन हैंडल स्लैम लगाकर उनका बुरा हाल कर दिया.
THE MAN HAS SNAPPED!#RawAfterMania pic.twitter.com/Bm8G8SyDzU
---Advertisement---— WWE (@WWE) April 22, 2025
WWE WrestleMania 41 में जीता था टाइटल
WrestleMania 41 नाइट-2 में बैकी लिंच और लायरा वैल्किरिया ने लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज को हराकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी. WWE ने एक दिन बाद ही बैकी और लायरा का टाइटल रन खत्म कर दिया. बैकी ने रेसलमेनिया में बहुत लंबे समय बाद लायरा के टैग टीम पार्टनर के रूप में वापसी की थी.
बैकी हील बन चुकी हैं. जाहिर सी बात है कि अब उनकी दुश्मनी लायरा वैल्किरिया के साथ आगे बढ़ेगी. दोनों के बीच अगले महीने बैकलैश प्रीमियम लाइव इवेंट में विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच हो सकता है. वैसे कंपनी ने इन दोनों की राइवलरी शुरू कर अच्छा काम किया है. इससे आगे जाकर लायरा को फायदा मिल सकता है.
ये भी पढ़ें:- WWE Raw Results, 21 April, 2025: Roman Reigns-John Cena चारों खाने चित, कंपनी को मिले नए चैंपियंस, 2 स्टार्स की धमाकेदार वापसी