---Advertisement---

 
WWE

WWE में वापसी करेगी 420 दिन तक चैंपियन रहने वाली फेमस स्टार, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

WWE सुपरस्टार बियांका ब्लेयर इंंजरी के कारण मौजूदा समय में एक्शन से बाहर चल रही हैं. उन्हें काफी लंबा समय हो गया है. पिछले कुछ हफ्तों से उनकी वापसी की खबरें चल रही हैं. कंपनी की तरफ से अभी तक कोई कंफर्म जानकारी सामने नहीं आई है. एक रिपोर्ट में उन्हें लेकर अच्छी खबर सामने आई है.

WWE

Bianca Belair: WWE में बहुत कम समय में विमेंस डिवीजन में बियांका ब्लेयर अपना बड़ा नाम बना चुकी हैं. 420 दिन तक उन्होंने Raw विमेंस चैंपियन बनकर इतिहास भी रचा था. रेसलमेनिया 41 में इयो स्काई, रिया रिप्ली और बियांका ब्लेयर के बीच इस बार मैच हुआ था. मैच के दौरन ब्लेयर की ऊंगली टूट गई थी. जिसके बाद से वह एक्शन से बाहर हैं. पिछले कुछ समय से उनकी वापसी की खबरें सामने आ रही हैं. अब एक रिपोर्ट में उनकी संभावित वापसी के बारे में बड़ी न्यूज दी गई है.

WWE स्टार जल्द देंगी फैंस को सरप्राइज

वैसे ऊंगली टूटने की इंजरी ज्यादा रिस्की नहीं मानी जाती है. बहुत से रेसलर्स के साथ पहले ऐसा हुआ है जिन्होंने जल्दी रिकवरी कर ली. बियांका ब्लेयर के साथ ऐसा नहीं है. लगता है कि उनकी इंजरी काफी सीरियस है और इस वजह से लंबे समय से वह इन-रिंग एक्शन से बाहर चल रही हैं. ब्लेयर की वापसी अब बहुत नजदीक है. बहुत जल्द फैंस को बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है.

---Advertisement---

बॉडीस्लैम की एक नई रिपोर्ट के अनुसार बियांका ब्लेयर के 2026 की शुरुआत में वापसी करने की उम्मीद है. इसकी कोई समय-सीमा नहीं है. उनकी रिकवरी अगल जल्दी होती है तो फिर वह पहले भी आ सकती हैं. वैसे 2026 की शुरुआत में विमेंस रॉयल रंबल मैच भी होगा. इस मुकाबले में बियांका की वापसी अब लगभग तय लग रही है. WWE ने शायद वहीं पर फैंस को सरप्राइज देने का प्लान बनाया हो सकता है.

ये भी पढ़ें:-5 सुपरस्टार्स जो WWE Survivor Series 2025 में होने वाले WarGames मैच के लिए CM Punk की टीम में शामिल हो सकते हैं

---Advertisement---

क्या WWE SmackDown के बैकस्टेज मौजूद थीं बियांका ब्लेयर?

हाल ही में फाइटफुल की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि बियांका ब्लेयर 31 अक्टूबर को हुए SmackDown के एपिसोड में मौजूद थीं. रिपोर्ट के अनुसार,”वह पिछले हफ्ते SmackDown के लिए शहर में थीं. हमने पहले भी इस बारे में बताया है. उनकी ऊंगली की चोट सबसे बुरी चोटों में से एक थी. खासककर हड्डी पर बहुत ज्यादा असर पड़ा था. WWE में लोगों को नहीं लगा था कि यह इतना बुरा होगा क्योंकि उनकी प्रतिक्रिया अच्छी थी.”

ये भी पढ़ें:-WWE में John Cena का अंतिम विरोधी हो सकता है ये AEW स्टार, वीडियो के जरिए कंपनी ने खुद दिए संकेत

HISTORY

Written By

Pankaj Joshi


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

WWE