WWE के सबसे बड़े हील को मिला सुपरस्टार ऑफ द ईयर का ताज, दिग्गज ने तारीफ में गढ़े कसीदे
WWE में पिछले कुछ सालों से डॉमिनिक मिस्टीरियो जबरदस्त काम कर रहे हैं. फैंस भी उनकी तारीफ कर रहे हैं. कई दिग्गजों की वह सराहना पा चुके हैं. अब एक दिग्गज ने उन्हें लेकर बड़ा बयान दिया है. साथ ही साथ उन्होंने WWE की भी जमकर तारीफ की है. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा.
Dominik Mysterio: WWE का रोस्टर मौजूदा समय में बहुत ही तगड़ा है. युवा स्टार्स ने अपने काम से सभी का दिल जीता है. क्रिएटिव टीम और ट्रिपल एच को भी कहानी तैयार करने में समय लग रहा है. कई रेसलर्स अगले वर्ल्ड चैंपियन बनने की दौड़ में हैं. ब्रॉन ब्रेकर और डॉमिनिक मिस्टीरियो लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. इन दोनों ने WWE में कई दिग्गजों की सराहना हासिल कर ली है. अब एक दिग्गज ने मिस्टीरियो को लेकर बड़ी बात कही है.
WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो को मिला ईनाम
कुछ साल पहले युवा डॉमिनिक मिस्टीरियो ने जजमेंट डे ज्वाइन किया था. इसके बाद उन्हें जबरदस्त सफलता मिली. बतौर हील उन्होंने अपने काम से सभी का दिल जीत लिया. रेसलमेनिया 41 में इस साल मिस्टीरियो ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप हासिल की. इसके बाद से उनका टाइटल रन धमाकेदार रहा है. हाल ही में उन्होंने AAA मेगा टाइटल भी प्राप्त किया. अब वह डबल चैंपियन हैं. मिस्टीरियो लगातार सभी की तारीफ लूट रहे हैं. 2025 बहुत जल्द खत्म होने वाला है. ऐसे में रेसलिंग दिग्गज बिल एप्टर ने उन्हें सुपरस्टार ऑफ द ईयर का खिताब दिया है.
हाल ही में Sportskeeda WrestleBinge के एक एपिसोड में बिल एप्टर से पूछा गया कि वह सुपरस्टार ऑफ द ईयर का खिताब किसे देंगे. उन्होंने वहां पर डॉमिनिक मिस्टीरियो का नाम लिया. एप्टर ने कहा,”पिछले हफ्ते किसी ने मुझसे पूछा था कि साल का सर्वश्रेष्ठ रेसलर का ईनाम देना हो तो किसे देंगे. मुझे सोचने में थोड़ा वक्त लगा. मैं सालों पहल WWE के रोस्टर के बारे में सोच रहा था. मैं बीस लोगों का नाम ले सकता था. मुझे लगता है कि यह ब्रांड का मामला है. WWE ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को बहुत ही शानदार अंदाज में ऊंचा उठाया है और आज मेरी पसंद वही होंगे”.
ये भी पढ़ें:-WWE Saturday Night’s Main Event में ये 3 सुपरस्टार्स वापसी कर मचा सकते हैं तबाही
WWE Saturday Night’s Main Event में होगा बड़ा मैच
Saturday Night’s Main Event का आयोजन 1 नवंबर को होने वाला है. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. वहां पर कुछ तगड़े चैंपियनशिप मुकाबले होंगे. डॉमिनिक मिस्टीरियो भी एक्शन में दिखाई देंगे. वह अपने टाइटल को रुसेव और पेंटा के खिलाफ डिफेंड करेंगे. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में उनके मैच का ऐलान किया गया.
.@DomMysterio35 will be forced to defend his #ICTitle THIS SATURDAY against @PENTAELZEROM and Rusev in a Triple Threat Match at #SNME!
— WWE (@WWE) October 28, 2025
📍 SALT LAKE CITY
🎟️ https://t.co/ZVabj84LVX pic.twitter.com/QwxMSd3AW1
ये भी पढ़ें:-WWE में मेगास्टार की लगातार 3 हार से हाल-बेहाल, Triple H तोड़ सकते हैं वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना