---Advertisement---

 
WWE

WWE दिग्गज Hulk Hogan की मौत पर हॉलीवुड-बॉलीवुड भी हुआ गमगीन!

WWE दिग्गज हल्क होगन का कार्डियक अरेस्ट की वजह से अचानक निधन हो गया है. उनके जाने से हॉलीवुड और बॉलीवुड में भी मातम पसर गया है.

WWE

WWE: WWE और पूरी दुनिया के लिए गुरुवार का दिन बहुत ही दुखद रहा. दिग्गज हल्क होगन का कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया. 71 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. इस खबर के बाद उनके फैंस बहुत दुखी हैं. वह फ्लोरिडा के क्लियरवॉटर में रहते थे. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था. हालांकि, वह बच नहीं पाए और दुनिया को अलविदा कह दिया. होगन का जन्म 11 अगस्त 1953 को जॉर्जिया के ऑगस्टा में हुआ था. रेसलिंग जगत में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. वह एक सच्चे लैजेंड थे. उनके निधन की खबर सुनकर WWE में शोक की लहर छा गई.

हल्क होगन का रेसलिंग के बाहर भी जलवा था. उन्होंने कुछ हॉलीवुड मूवी में भी काम किया. उनकी एक्टिंग की काफी प्रशंसा हुई थी. खासतौर पर Rocky III में उनके द्वारा निभाए गए रोल को आज भी याद किया जाता है. होगन की मौत पर हॉलीवुड और बॉलीवुड सुपरस्टार्स भी दुखी हैं. इन सभी ने सोशल मीडिया के जरिए दिग्गज को ट्रिब्यूट दिया है. बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए कहा,”मेरे बचपन का एक हिस्सा तुम्हारे साथ चला गया, हल्कस्टर. यादों के लिए शुक्रिया.

---Advertisement---

(रेस्ट, इजी. यह पल और ‘सडनली सुज़ैन’ में उनका पूरा अतिथि एपिसोड वाकई यादगार था. आज उनके सभी प्रियजनों को प्यार भेज रही हूं.)

(मुझे इस शानदार व्यक्तित्व और शोमैन से मिलने का सौभाग्य तब प्राप्त हुआ जब वह 26 साल के थे. वह अद्भुत थे. उनकी स्कील ने रॉकी थ्री को बहुत खास बना दिया था. मेरा दिल टूट गया है.)

(एकमात्र सेलिब्रिटी जिससे मैं मिलते ही सचमुच प्रभावित हुआ. हल्क होगन के निधन की खबर सुनकर बहुत गहरा सदमा लगा है. ऐसा लगा जैसे मेरे बचपना का एक टुकड़ा चला गया है. वो हम लोगों में से कई लोगों के लिए सुपरहीरो थे.)

(RIP दिग्गज.)

ये भी पढ़ें: महान रेसलर हल्क होगन का 71 साल की उम्र में निधन, WWE जगत में पसरा मातम

HISTORY

Written By

Pankaj Joshi


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.