WWE से निकाले गए खूंखार रेसलर Braun Strowman को कितनी मिलती थी सैलरी? दिग्गज का खुलासा
WWE ने पिछले महीने ब्रॉन स्ट्रोमैन की छुट्टी कर दी थी. कंपनी के इस फैसले से सभी हैरान हो गए थे. अब उनकी सैलरी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है.

WWE: 2 मई, 2025 का दिन मॉन्स्टर ब्रॉन स्ट्रोमैन और उनके फैंस के लिए बिल्कुल भी सही नहीं था. WWE ने कई सुपरस्टार्स को रिलीज किया, जिसमें स्ट्रोमैन का नाम भी शामिल था. स्ट्रोमैन पिछले कुछ सालों से जबरदस्त काम कर रहे थे. WWE द्वारा उन्हें अचानक रिलीज किए जाने से सभी हैरान थे. लंबे समय तक रेसलिंग वर्ल्ड में इस बात की चर्चा चलती रही.
कुछ हफ्ते बाद पता चला कि ज्यादा सैलरी के चलते WWE ने उन्हें रिलीज किया. कहा गया कि उनका वेतन ज्यादा था और उन्हें उस लिहाज से प्रयोग नहीं किया जा रहा था. WWE हॉल ऑफ फेमर और दिग्गज केविन नैश ने अब एक इंटरव्यू में स्ट्रोमैन को मिलने वाले पैसे का खुलासा किया है.
WWE दिग्गज ने क्या कहा?
Kliq This के हालिया शो में केविन नैश गेस्ट बनकर आए. उनसे वहां पर ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE द्वारा दिए गए सालना सैलरी के बारे में पूछा गया. जवाब में नैश ने कहा, “ग्रुप में सबसे ज्यादा सैलरी ब्रॉन स्ट्रोमैन को मिलती थी. मैं हमेशा किसी भी तरह का फैसला लेने से पहले अपनी क्रिएटिव टीम को देखता था. मैं कहता था कि क्या हमारे उनके लिए आगे बढ़ने के लिए कुछ है? नहीं, क्या आप हमें उनके लिए कुछ लिखने के लिए कह रहे हैं?. मैं पूछा रहा हूं कि क्या हमारे पास कुछ है?. हमारे पास कुछ नहीं है. ठीक है, 550,000 डॉलर (4 करोड़, 70 लाख) सालाना पर सबसे अधिक सैलरी पाने वाले व्यक्ति हैं, इस वजह से हम उन्हें हटा देंगे”.
ब्रॉन स्ट्रोमैन का WWE में करियर बढ़िया रहा
ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE ने दूसरी बार कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया था. इससे पहले 2022 में भी उनकी छुट्टी कर दी गई थी. स्ट्रोमैन का दूसरा रन ज्यादा खास नहीं रहा. मिड-कार्ड डिवीजन में ही ज्यादा उन्होंने परफॉर्म किया. अपने पहले रन में स्ट्रोमैन ने अच्छी सफलता प्राप्त की थी. दिग्गजों के साथ उनकी राइवलरी रही. 2020 में उन्होंने अपने करियर में पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप हासिल की थी.
स्ट्रोमैन का अब फिर से WWE में आना मुश्किल है. वह खुद इस तरह का फैसला लेने से पीछे हटेंगे. आने वाले कुछ महीनों में स्ट्रोमैन को AEW में देखा जा सकता है. स्ट्रोमैन को रेसलिंग का बहुत अनुभव है. इस लिहाज से टोनी खान उन्हें अच्छा ऑफर पेश कर सकते हैं. देखना होगा कि स्ट्रोमैन का अपने करियर को लेकर अगला कदम क्या होगा.
ये भी पढ़िए- WWE में Roman Reigns की नहीं होगी वापसी! इस देश के फैंस के साथ बड़ा धोखा
Updated By