Brock Lesnar बर्थडे स्पेशल: WWE में आने से पहले क्या करते थे द बीस्ट?
WWE में ब्रॉक लैसनर का करियर धमाकेदार रहा है. हालांकि, उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है. आइए आपको द बीस्ट के बारे में कुछ खास चीजें बताते हैं.

WWE: रेसलिंग की दुनिया में ब्रॉक लैसनर किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने काम से पूरी दुनिया में अलग पहचान बनाई है. रिंग में अपनी ताकत और खास स्किल से सभी को उन्होंने अपना दीवाना बनाया है. जब भी वह रिंग में आते हैं तब फैंस की एनर्जी दोगुनी हो जाती है. विंस मैकमैहन ने हमेशा लैसनर को पुश दिया. पॉल हेमन के साथ का भी उन्हें फायदा मिला. फ्यूचर में जरूर उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा.
ब्रॉक लैसनर का जन्म 12 जुलाई, 1977 को हुआ था. आज द बीस्ट को 48 साल हो गए हैं. लैसनर WWE में कई उपलब्धियां प्राप्त कर चुके हैं. उनके पास हासिल करने के लिए अब कुछ नहीं बचा है. लैसनर सोशल मीडिया पर नहीं हैं. वह अपनी निजी जिंदगी को काफी पर्सनल रखते हैं. जब भी उनकी कोई तस्वीर आती है तो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. इससे आप समझ सकते हैं कि उनकी फैन-फॉलोइंग कितनी जबरदस्त है.
WWE में आने से पहले ब्रॉक लैसनर क्या करते थे?
फैंस ने ब्रॉक लैसनर को अपने करियर में अविश्वसनीय काम करते हुए देखा है. WWE और UFC में उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए. द बीस्ट ने बड़ी नेटवर्थ भी अर्जित की है. लैसनर का जन्म वेबस्टर, साउथ डकोटा में हुआ था. उनके माता-पिता रिचर्ड और स्टेफनी लैसनर एक डेयरी फार्म के मालिक थे. ब्रॉक ने वेबस्टर हाईस्कूल में शिक्षा ग्रहण की. वहां पर उन्होंने फुटबॉल खेला और थोड़ा बहुत शौकिया तौर पर रेसलिंग में हिस्सा लिया.
लैसनर ने दूसरे ही साल में नेशनल जूनियर कॉलेज एथलेटिक एसोसिएशन हैवीवेट रेसलिंग चैंपियनशिप जीत ली थी. रेसलिंग में उनकी यह पहली उपलब्धि थी. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह बाद में इसमें ही अपना करियर बनाएंगे. लैसनर ने बिस्मार्क स्टेट कॉलेज में अपनी पढ़ाई पूरी की. वहां पर एक रेसलिंग टीम में द बीस्ट शामिल हुए. लैसनर ने जल्द ही एनजेसीएए हैवीवेट रेसलिंग चैंपियनशिप अपने नाम की. इसके बाद उन्हें रेसलिंग स्कॉलरशिप पर मिनेसोटा यूनिवर्सिटी में शिफ्ट कर दिया गया. साल 2000 में लैसनर ने WWE में कदम रखा था. कॉलेज एथलीट के रूप में अपने प्रभुत्व के दौरान WWE द्वारा लैसनर की खोज की गई थी.
WWE में ब्रॉक लैसनर ने अंतिम मैच कब लड़ा था?
SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला कोडी रोड्स के साथ हुआ था. दोनों के बीच जबरदस्त मैच हुआ. अंत में लैसनर को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद से लैसनर अभी तक WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं. फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंंतजार कर रहे हैं. पिछले साल की शुरुआत में उनकी वापसी होने वाली थी लेकिन जेनेल ग्रांट केस में नाम आने की वजह से कंपनी ने उनसे दूरी बना ली. अभी भी इस मामले से उन्हें हरी झंडी नहीं मिली है. पिछले साल ही ट्रिपल एच ने कहा था कि लैसनर WWE के साथ बने हुए हैं और जब उनकी मर्जी होगी तब वह वापसी करेंगे. अब देखना होगा कि द बीस्ट कब रिंग में आकर अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज देंगे.
ये भी पढ़ें:- करोड़ों के मालिक हैं Seth Rollins-LA Knight, जानिए WWE Saturday Night’s Main Event से पहले दोनों की नेटवर्थ