WWE दिग्गज Brock Lesnar के नए चौंकाने वाले लुक ने ढाया कहर, लंबे बाल और दाढ़ी में पहचानना हुआ मुश्किल
ब्रॉक लैसनर की एक जबरदस्त तस्वीर सामने आई है, जो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है. द बीस्ट का नया अवतार देखकर सभी चौंक गए हैं.
WWE: ब्रॉक लैसनर लंबे समय से WWE रिंग में नजर नहीं आए हैं. हालांकि, वह किसी ना किसी कारण से चर्चा में रहते हैं. कुछ समय पहले उनका जेनेल ग्रांट केस में ऑफिशियल तौर पर नाम सामने आ गया था. अब उनकी WWE में वापसी को लेकर भी लगातार अटकलें और अफवाहें सामने आ रही हैं.
आप सभी जानते हैं कि लैसनर अपनी लाइफ को बहुत प्राइवेट रखते हैं. इसके बावजूद कई बार उनकी कुछ मनोरंजक तस्वीरें सामने आ जाती हैं. इस बार भी ऐसा ही हुआ है. लैसनर की एक खास फोटो सामने आई है, जिसमें वह बिल्कुल भी नहीं पहचाने जा रहे हैं. उन्होंने अपना लुक पूरी तरह से बदल लिया है. आप भी उन्हें देखकर हैरानी में पड़ सकते हैं.
ब्रॉक लैसनर का बदला लुक
सोशल मीडिया पर ब्रॉक लैसनर की एक खास तस्वीर छा गई है, जिसमें उन्हें लंबे बालों में देखा जा सकता है. लैसनर अभी रिंग से दूर अपने समय का खूब आनंद ले रहे हैं. इस बार लैसनर अपनी पत्नी सेबल के साथ दिख रहे हैं. फोटो से पता चल रहा है कि उन्होंने लंबे बाल रख लिए हैं. खास सूट पहने हुए द बीस्ट को पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है. उन्होंने अपनी दाढ़ी भी बढ़ाई हुई है.
View this post on Instagram---Advertisement---
ब्रॉक लैसनर की बीच-बीच में कुछ तस्वीरें सामने आ जाती हैं, जो इंटरनेट पर खूब वायरल होती हैं. इस बार तो उनके लुक ने जरूर सभी को हैरान कर दिया होगा. इतने लंबे बालों के साथ शायद ही इससे पहले फैंस ने कभी उनको देखा होगा. इस साल मार्च में भी उनकी एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वह काफी दुबले-पतले लग रहे थे.
Recent picture of Brock Lesnar. pic.twitter.com/CfuHuYuhb0
— Ceaser Wrestling (@CeaserWrestles) March 13, 2025
WWE में कब होगी ब्रॉक लैसनर की वापसी?
SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला कोडी रोड्स के साथ हुआ था. वहां पर लैसनर को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से WWE टीवी पर उनकी वापसी नहीं हुई है. फैंस उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. द बीस्ट की एंट्री को लेकर कोई पुख्ता अपडेट किसी के पास अभी तक नहीं है.
कुछ समय पहले ट्रिपल एच ने जरूर कहा था कि लैसनर WWE के साथ बने हुए हैं. इस बात से उम्मीद जागी थी कि निकट भविष्य में लैसनर WWE में वापसी कर सकते हैं. वैसे अब उनका वापस आना बनता भी है क्योंकि एक्शन से बाहर हुए उन्हें काफी लंबा समय हो गया है.
ये भी पढ़िए- John Cena vs R-Truth: WWE Saturday Night’s Main Event 2025 से पहले दोनों दिग्गजों की नेटवर्थ पर नजर