Brock Lesnar के नए WWE कॉन्ट्रैक्ट का हुआ खुलासा, टीवी से गायब रहने के बावजूद मिलते रहे पैसे
WWE SummerSlam 2025 में ब्रॉक लैसनर ने दो साल बाद वापसी कर फैंस को तोहफा दिया था. अब उनके नए कॉन्ट्रैक्ट को लेकर अहम जानकारी सामने आई है.

Brock Lesnar: WWE SummerSlam 2023 में कोडी रोड्स के खिलाफ ब्रॉक लैसनर को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद दो साल तक लैसनर WWE से गायब रहे. SummerSlam 2025 में लैसनर ने वापसी कर फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज दिया. उन्होंने सीना को एफ-5 लगाया और सभी का दिल जीत लिया. खैर सभी के दिमाग में लैसनर के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बातें चल रही हैं. कई लोगों का मानना है कि लैसनर शायद अपनी पुरानी डील पर ही है. एक रिपोर्ट में अब इसे लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है.
क्या ब्रॉक लैसनर ने किया है नया कॉन्ट्रैक्ट साइन?
आप सभी जानते हैं कि ब्रॉक लैसनर के ऊपर हमेशा WWE मेहरबान रहा है. पार्ट टाइमर होने के बावजूद कंपनी ने उन्हें सबसे ज्यादा पैसा दिया है. कई सालों तक वह पैसों के मामले में लिस्ट पर टॉप में रहे. WWE ने भी उनकी लोकप्रियता को देखते हुए हमेशा उनके ऊपर निवेश किया है. ट्रिपल एच के एरा में तो शायद उन्हें और अच्छी डील मिली होगी.
Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में ब्रॉक लैसनर के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बात रखी. मैल्टजर के अनुसार लैसनर ने लिमिटेड समय के लिए एक नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. यह भी कहा गया है कि उन्हें कॉन्ट्रैक्ट पर साइन होने से कुछ महीने पहले तक लैसनर को सैलरी मिलती रही. मैल्टजर ने कहा,”ब्रॉक लैसनर ने वापसी के लिए एक नए कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए हैं. लैसनर WWE में काम नहीं कर रहे थे और इस दौरान भी उन्हें पैसा मिलता रहा था. कुछ ही महीनों के लिए वह फ्री-एंजेट रहे थे”.
WWE SmackDown में ब्रॉक लैसनर ने की वापसी
SmackDown का लेटेस्ट एपिसोड शिकागो में हुआ था. वहां पर जॉन सीना और सैमी ज़ेन के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ. मुकाबला सही जा रहा था लेकिन बीच में ब्रॉक लैसनर ने वापसी करते हुए दखलअंदाजी कर दी. उन्होंने पहले रेफरी को रिंग से बाहर खींचा और फिर सैमी ज़ेन को एफ-5 लगा दिया. इसके बाद लैसनर ने सीना को दो एफ-5 लगाकर उनकी हालत खराब कर दी. बैकस्टेज लैसनर ने कहा कि वह अब Wrestlepalooza प्रीमियम लाइव इवेंट में सीना को देखेंगे. WWE ने भी दोनों के बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया.
ये भी पढ़ें:-WWE में John Cena का रिटायरमेंट मैच हुआ कंफर्म, इस बड़े इवेंट में करियर करेंगे खत्म