WWE ने Raw में Brock Lesnar को लेकर की बड़ी घोषणा, John Cena के खिलाफ मैच से पहले लगाएंगे दहाड़
पिछले हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में ब्रॉक लैसनर ने वापसी कर सैमी ज़ेन और जॉन सीना पर हमला किया. जानिए अब द बीस्ट कब अगली बार रिंग में दिखाई देंगे.

Brock Lesnar: WWE में इस समय कई रोमांचक चीजें चल रही हैं. किसी को भी आराम नहीं मिल रहा है क्योंकि आए दिन बड़े सरप्राइज मिल रहे हैं. ब्रॉक लैसनर भी चर्चा में चल रहे हैं. SummerSlam 2025 में आकर उन्होंने जॉन सीना को एफ-5 लगाया था. दो साल बाद WWE रिंग में कदम रखकर उन्होंने सभी को खुश किया. इसके बाद SmackDown के पिछले हफ्ते के एपिसोड में आकर उन्हें बवाल मचाया. अब सभी के दिमाग में एक ही सवाल चल रहा है कि टीवी पर उनकी अगली उपस्थिति कब होगी. WWE ने इसके बारे में जानकारी दे दी हैं.
WWE रिंग में कब नज़र आएंगे ब्रॉक लैसनर
SummerSlam 2025 में एंट्री के बाद से ब्रॉक लैसनर कुछ हफ्तों तक टीवी से गायब रहे. SmackDown में पिछले हफ्ते सैमी ज़ेन और जॉन सीना के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ. दोनों ने जबरदस्त मैच फैंस को दिया. मैच में अचानक ब्रॉक लैसनर ने आकर मामला खराब कर दिया. उन्होंने पहले रेफरी को बाहर खींचा और फिर सैमी को एफ-5 लगाया. इसके बाद द बीस्ट ने जॉन सीना को दो एफ-5 लगाकर उनकी हालत खराब कर दी.
पिछले हफ्ते का SmackDown जॉन सीना के करियर का अंतिम था. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में ऐलान किया गया कि ब्लू ब्रांड के आगामी एपिसोड में लैसनर एंट्री करेंगे. द बीस्ट आएंगे तो कोई ना कोई बवाल जरूर होगा. वह सीना के ऊपर हमला करने के कारण भी बताएंगे. लंबे समय बाद उनका प्रोमो सुनने को मिलेगा. सैमी ज़ेन उनके सैगमेंट में दखलअंदाजी कर सकते हैं. ऐसा हुआ तो फिर सैमी की खैर नहीं होगी.
BROCK LESNAR. 🔥
SMACKDOWN. 😤
THIS FRIDAY. 👀 pic.twitter.com/nb4N8Uhypw---Advertisement---— WWE (@WWE) September 9, 2025
WWE Wrestlepalooza 2025 में होगा बड़ा मैच
पिछले हफ्ते SmackDown में सैमी ज़ेन और जॉन सीना के ऊपर हमला करने के बाद ब्रॉक लैसनर ने बैकस्टेज बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा कि वह सीना को Wrestlepalooza में देख लेंगे. इसके बाद कंपनी ने दोनों के बीच एक अंतिम मैच प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए बुक कर दिया. आपको बता दें Wrestlepalooza का आयोजन आगामी 20 सितंबर को होने वाला है. फैंस को वहां पर तगड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे.
ये भी पढ़ें:-WWE में AJ Lee की चौंकाने वाली वापसी पर बैकस्टेज विमेंस स्टार्स की क्या थी प्रतिक्रिया? रिपोर्ट में बड़ा खुलासा