WWE में कब होगा Brock Lesnar vs John Cena मैच? रिपोर्ट में फैंस के लिए आई खुशखबरी
WWE Wrestlepalooza 2025 का आयोजन बहुत जल्द होने वाला है. इसमें होन वाले कुछ बड़े मैचों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है.

Wrestlepalooza: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट 20 सितंबर को Wrestlepalooza होगा. लंबे समय बाद इस इवेंट की वापसी हो रही है. ECW का यह मुख्य शो था. कंपनी ने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि इसे बड़ा बनाया जाएगा. WWE ने एक मैच का ऐलान पहले ही कर दिया है. स्टेफनी वकेर और इयो स्काई के बीच विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच होगा. अब एक रिपोर्ट में कुछ अन्य संभावित मैचों को लेकर जानकारी सामने आ रही है.
Wrestlepalooza 2025 में हो सकते हैं बड़े मैच
Wrestlepalooza का इस बार पांचवां संस्करण होगा. WWE बैनर के तले यह पहला इवेंट होगा. अंतिम बार इसका आयोजन 2000 में हुआ था. WWE ने पिछले महीने ही इसे कराने का फैसला लिया था. जॉन सीना भी इस शो में हिस्सा लेने वाले हैं. उनके मैच का ऑफिशियल ऐलान अभी तक नहीं किया गया है. रोमन रेंस शायद इसमें अपना जलवा नहीं दिखा पाएंगे. वह इंजरी के कारण कुछ समय के लिए एक्शन से बाहर हो गए हैं.
PWInsider की नई रिपोर्ट के अनुसार WWE द्वारा Wrestlepalooza में जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच का प्लान बनाया जा रहा है. आप सभी जानते हैं कि SummerSlam 2025 में लैसनर ने वापसी करते हुए सीना को एफ-5 लगाया था. तब से लैसनर टीवी पर नहीं दिखे हैं. इसके अलावा आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में कोडी रोड्स और ड्रू मैकइंटायर के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच हो सकता है. रिपोर्ट में इस मैच पर भी मुहर लगाई गई है. SummerSlam 2025 के बाद SmackDown के पहले एपिसोड में मैकइंटायर ने रोड्स के ऊपर जानलेवा हमला किया था. तब से कोडी WWE टीवी पर नहीं दिखे हैं.
WWE SmackDown में हो सकता है बवाल
SmackDown का आने वाला एपिसोड बहुत ही जबरदस्त होने वाला है. शिकागो में होने वाले इस शो को हिट बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है. जॉन सीना भी वहां पर नज़र आएंगे. हो सकता है कि उनके सैगमेंट में ब्रॉक लैसनर की वापसी हो जाए. लैसनर आकर एक बार फिर सीना को धराशाई कर सकते हैं. ड्रू मैकइंटायर की राइवलरी रैंडी ऑर्टन के साथ चल रही है. दोनों एक-दूसरे पर हमला कर चुके हैं. कोडी रोड्स भी ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते वापसी कर सकते हैं. वह आकर मैकइंटायर से अपना बदला ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-Roman Reigns के WWE से बाहर होने के बाद 3 दिग्गज जो वापसी कर उनकी भरपाई कर सकते हैं