WWE: WWE SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर और मौजूदा अनडिस्प्यूटेड चैंपियन कोडी रोड्स के बीच मैच कराया गया था. वहां पर लैसनर की हार हुई थी. इसके बाद से लैसनर गायब हो गए हैं. लंबा समय हो गया है और अब सभी एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि उनकी वापसी कब होगी. लैसनर अपनी जिंदगी को काफी पर्सनल रखते हैं.
बहुत कम ही उन्हें देखा जाता है. पिछले साल एक गंभीर विवाद में भी उनका नाम सामने आया था. रिंग में उनका वापस आना काफी मुश्किल लग रहा है. एक रिपोर्ट में द बीस्ट के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर भी बुरी खबर सामने आई है. इसके बारे में पहले कभी खुलासा नहीं किया गया.
WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर जानकारी
हाल ही में एक फैन ने सोशल मीडिया पर अपनी और ब्रॉक लैसनर की तस्वीर पोस्ट की थी. जिसमें फैन ने दावा किया था कि लैसनर ने WWE से रिटायरमेंट ले लिया है. ब्रॉक ने खुद उससे यह बात कही थी. इसके बाद रेसलिंग वर्ल्ड में द बीस्ट चर्चा में गए थे. हालांकि, उनकी तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया.
Ringside News ने अब पुष्टि की है कि WWE के साथ ब्रॉक के कॉन्ट्रैक्ट को फिलहाल स्थगित किया गया है. यहां से कोई गारंटी नहीं है कि लैसनर WWE में वापसी करें लेकिन वह किसी अन्य कंपनी में कदम नहीं रख सकते हैं. वैसे अभी WWE की स्थिति को देखते हुए कहा जाए तो इस साल उनका वापस आना संभव नहीं लग रहा है.
BROCK LESNAR OFFICIALLY TOLD A FAN THAT HE IS RETIRED FROM WWE
— FADE (@FadeAwayMedia) April 6, 2025
🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨 pic.twitter.com/eqMW2BiR1Z
ट्रिपल एच ने दिया था बड़ा बयान
पिछले साल ट्रिपल एच से एक इंटरव्यू में ब्रॉक लैसनर की वापसी को लेकर सवाल पूछा गया था. द गेम ने कहा था,”ब्रॉक लैसनर अभी घर पर ही हैं. हम देखेंगे कि आगे क्या होता है. उनकी स्थिति पहले जैसी ही थी. वह WWE से गए नहीं हैं. वह बस घर पर आराम कर रहे हैं. WWE में वापसी उनके ऊपर ही निर्भर करती है.
जब वह चाहेंगे तब हम बात करने के लिए हाजिर हो जाएंगे”.ट्रिपल एच की इन बातों से साफ लग गया था कि लैसनर कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट में बने हुए हैं. खैर अगर भविष्य में ब्रॉक वापसी करेंगे तो यह उनके प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर होगी.
Triple H asked about the status of Brock Lesnar. pic.twitter.com/3IU4KwowlE
— Wrestle Ops (@WrestleOps) April 7, 2024
ये भी पढ़ें- WWE में Roman Reigns की वापसी की शानदार घोषणा, मुश्किल में फंसे दुश्मन, WrestleMania 41 से पहले सिखाएंगे सबक