---Advertisement---

 
WWE

WWE का Raw के लिए 2 मैचों का ऐलान, पूर्व AEW स्टार बन सकता है चैंपियन, 150 से ज्यादा दिनों की बादशाहत होगी खत्म?

WWE Raw में जॉन सीना, कोडी रोड्स और सीएम पंक आने वाले हैं. इसके अलावा बड़े मुकाबले भी तय किए गए हैं. एडम पीयर्स ने दो अन्य मैचों के बारे में जानकारी दी है.

WWE

Raw: WWE Raw ब्रांड का शो ग्लासगो, स्काटलैंड में होगा. WrestleMania 41 को देखते हुए अब हफ्ते के सभी शो बहुत महत्वपूर्ण हैं. WWE ने Raw के लिए कुछ घोषणाएं पिछले हफ्ते ही कर दी थीं. अब इस सिलसिले को आगे बढ़ाया गया है. जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने दो बड़े मुकाबले शो में तय कर दिए हैं, जिसमें से एक चैंपियनशिप मैच होगा. इसका मतलब है कि नया चैंपियन मिल सकता है. वैसे भी Elimination Chamber 2025 के बाद बदलाव ही देखने को मिल रहे हैं. नए चैंपियंस की कंपनी में बाढ़ जैसी आ गई है. Raw में एक बार फिर उलटफेर हो सकता है. ऐसा होने से WWE को फायदा हो सकता है. तोहफे देने की ट्रिपल एच की आदत सी भी बन गई है.

WWE Raw के लिए दो मैचों की घोषणा

सोचा जा रहा था कि ब्रॉन ब्रेकर और पेंटा की बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच WrestleMania 41 में होगा लेकिन WWE का प्लान अलग है. Raw में अब ब्रेकर टाइटल को पेंटा के खिलाफ डिफेंड करेंगे. इस साल जनवरी में पेंटा ने WWE में कदम रखा था. इससे पहले वह AEW में काम करते थे. पेंटा को अभी तक सिंगल्स मैच में हार नहीं मिली है. ब्रेकर ने पिछले साल अक्टूबर में जे उसो को हराकर दूसरी बार टाइटल जीता था. ब्रेकर की अब बादशाहत खत्म हो सकती है. कंपनी द्वारा पेंटा को विजयी बनाया जा सकता है. पेंटा को दर्शक भी काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं ड्रेगन ली और चेड गेबल के बीच भी टक्कर होगी. इन दोनों का मैच भी बढ़िया होगा. गेबल जीत प्राप्त कर सकते हैं.

---Advertisement---

WWE Raw में जॉन सीना और कोडी रोड्स भी आएंगे

पिछले हफ्ते Raw में जॉन सीना आए थे. उन्होंने दर्शकों पर अपना गुस्सा दिखाया और उन्हें ही हील टर्न का जिम्मेदार बताया. कोडी रोड्स भी सीना का सामना करने आए. WrestleMania 41 में दोनों के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है. इस हफ्ते भी यह दोनों Raw ब्रांड में आने वाले हैं. अब वहां पर जबरदस्त पंगा इनके बीच हो सकता है. सीना एक फिर अपनी क्रूरता पेश कर सकते हैं. रोड्स को सतर्क रहना पड़ेगा. वरना उनका हाल और ज्यादा बुरा हो सकता है.

ये भी पढ़ें:- WWE के 3 मौजूदा रेसलर्स जिनके खतरनाक फिनिशिंग मूव्स से किसी का भी करियर खतरे में पड़ सकता है

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.