WWE में आया 150 किलो के रेसलर का तूफान, Seth Rollins के ग्रुप को मिला नया सदस्य, CM Punk की बजी बैंड
Saturday Night's Main Event में एक खतरनाक स्टार ने वापसी कर फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज दिया. शो की शुरुआत में ही दर्शकों को कंपनी ने हैरानी में डाल दिया था.
WWE: WWE Saturday Night’s Main Event बहुत ही शानदार रहा. फैंस ने जैसा सोचा था कुछ वैसा ही हुआ. शो की शुरुआत में ही WWE ने बहुत बड़ा सरप्राइज सभी को दिया. 150 किलो के ब्रॉन्सन रीड ने वापसी कर बवाल मचाया. करीब छह महीने बाद रीड ने तूफानी एंट्री करते हुए सैथ रॉलिंस और पॉल हेमन के फैक्शन को ज्वाइन किया.
रीड के लिए पिछला साल जबरदस्त रहा था. सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ उनकी राइवलरी धमाकेदार रही थी. एकदम से वह खतरनाक मॉन्स्टर बनकर सामने आए. अपने सुनामी मूव से उन्होंने कहर ढा दिया था. हालांकि, नवंबर में उन्हें इंजरी का सामना करना पड़ा था. इसके बाद वह एक्शन से बाहर हो गए थे. अब वह फिट होकर वापस रिंग में आ चुके हैं.
WWE Saturday Night’s Main Event में क्या हुआ?
Saturday Night’s Main Event में सैथ रॉलिंस और सैमी जेन का मैच ब्रॉन ब्रेकर और सैथ रॉलिंस के साथ हुआ. मुकाबला काफी तगड़ा रहा. पॉल हेमन ने बड़ा रोल निभाया. उन्होंने सैमी जेन को हैलुवा किक लगाने से रोका. इस कारण से उनका ध्यान भटक गया. इतने में रिंग के बाहर अचानक रीड ने आकर सीएम पंक को धराशाई कर दिया.
WHERE DID HE COME FROM????
BRONSON REED IS BACK!!! 🫢🫢🫢#SNME pic.twitter.com/CPTzpIZwFb---Advertisement---— WWE (@WWE) May 25, 2025
रिंग के अंदर ब्रेकर ने सैमी को स्पीयर लगाया और मुकाबला अपने नाम कर लिया. इसके बाद ब्रेकर और रीड का आमना-सामना हुआ. हालांकि, रॉलिंस ने आकर रीड को गले लगा लिया. वहां से पता चल गया कि रीड अब रॉलिंस के फैक्शन के नए सदस्य हैं. रीड इतने में ही खुश नहीं हुए. उन्होंने सीएम पंक को जबरदस्त सुनामी मूव अंत में लगाया. अब रॉलिंस का फैक्शन काफी खतरनाक हो गया है.
"This dangerous coalition may have just become UNSTOPPABLE." 👀#SNME pic.twitter.com/fa9cbeNaAO
— WWE (@WWE) May 25, 2025
WWE WrestleMania 41 में सैथ रॉलिंस ने मचाया था बवाल
WrestleMania 41 में पॉल हेमन ने रोमन रेंस और सीएम पंक को धोखा देकर सैथ रॉलिंस से हाथ मिलाया था. उनकी वजह से रॉलिंस को जीत मिली थी. रॉलिंस और हेमन को साथ में देखकर सभी हैरान रह गए थे. इसके बाद Raw के पहले एपिसोड में रॉलिंस और हेमन के ग्रुप को ब्रॉन ब्रेकर ने ज्वाइन किया था.
ब्रॉन्सन रीड की वजह से अब सैथ रॉलिंस का ग्रुप बहुत मजबूत हो गया है. रीड के पास खूब ताकत है. अब इस फैक्शन से निपटना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा. सीएम पंक और सैमी जेन की हालत भी खराब हो चुकी है. देखना होगा कि इन दोनों का साथ आगे जाकर कौन देगा.
With some help from @BRONSONISHERE, @WWERollins & @bronbreakkerwwe have beaten @CMPunk & @SamiZayn tonight at #SNME pic.twitter.com/JlgiUKrfwN
— WWE (@WWE) May 25, 2025
ये भी पढ़ें:- WWE Saturday Night’s Main Event रिजल्ट्स, 24 May, 2025: Cody Rhodes की वापसी, John Cena हुए बेसुध, CM Punk की हार