WWE SmackDown में टाइटल गंवाने के बाद फेमस स्टार ने कहा अलविदा, खतरे में रेसलिंग करियर, Triple H का नहीं मिला साथ!
WWE SmackDown में एक फेमस स्टार को चैंपियनशिप गंवानी पड़ी है. इसके बाद उन्होंने बड़ा कदम लेकर सभी को चौंका दिया है.
WWE: WWE WrestleMania 41 के बाद SmackDown का पहला एपिसोड जबरदस्त रहा. प्रशंसकों को नई कहानियों के साथ-साथ कुछ चौंकाने वाली चीजें भी देखने को मिलीं. चेल्सी ग्रीन के लिए यह शो बिल्कुल भी बढ़िया नहीं रहा. उन्होंने जेलिना वेगा के खिलाफ अपनी विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप गंवानी पड़ी.
ग्रीन की बुकिंग पिछले कुछ महीनों से अच्छी नहीं की जा रही थी. उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ रहा था. इस बार तो उन्हें टाइटल से ही हाथ धोना पड़ा. चैंपियनशिप हारने के बाद ग्रीन ने सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला पोस्ट किया है, जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसा लगता है कि वह अपने करियर को आगे नहीं बढ़ाना चाहती हैं.
चेल्सी ग्रीन ने सोशल मीडिया पर क्या कहा?
चेल्सी ग्रीन WWE की पहली विमेंस यूएस चैंपियन थीं. WWE ने उन्हें बड़ा पुश दिया था. हालांकि, ग्रीन के चैंपियन बनने के बाद उनके ऊपर ध्यान नहीं दिया गया. ट्रिपल एच का साथ उन्हें सही तरकी से नहीं मिल पाया. जेलिना वेगा के खिलाफ उन्हें इससे पहले नॉन-टाइटल मैच में भी हार का सामना करना पड़ा था. कई बार ग्रीन ने अपनी हार को लेकर निराशा भी जाहिर की थी. इस बार भी उन्हें बड़ा झटका लगा है.
खैर टाइटल गंवाने के बाद चेल्सी ने एक खास संदेश साझा किया. उन्होंने संकेत दिए कि SmackDown में पिछले हफ्ते उनकी आखिरी उपस्थिति हो सकती है. ऐसा लगता है कि उन्होंने अपना करियर खत्म करने की ठान ली है. वह WWE टीवी से दूर हो सकती हैं. ग्रीन ने एक्स पर कहा, “अभी के लिए अलविदा WWE. यह मेरा फेयरवेल संबोधन है”. उन्होंने व्हाइट हाउस और अमेरिकी ध्वज की तस्वीर भी पोस्ट की.
Goodbye for now @WWE
— CHELSEA GREEN (@ImChelseaGreen) April 27, 2025
This is my farewell address 🇺🇸🫡 pic.twitter.com/tpIAMNI3wW
WWE ने जेलिना वेगा को दिया ईनाम
जेलिना वेगा ने पिछले कुछ सालों में जबरदस्त काम किया है. उन्हें दर्शकों द्वारा लगातार आगे बढ़ाए जाने की मांग भी की जा रही थी. लगातार रिंग में उन्होंने अपने एक्शन से सभी का दिल जीता. अंतत: WWE ने उन्हें उनकी मेहनत का फल दिया और विमेंस यूएस चैंपियन बना दिया. वेगा ने अपने करियर में पहली बार सिंगल्स टाइटल हासिल किया है.
उम्मीद है कि वेगा का चैंपियनशिप रन शानदार रहेगा. फैंस का पूरी तरह समर्थन उनके पास है. WWE को अब लंबे समय तक उनके ऊपर भरोसा जताया रखना चाहिए. सबसे खास बात यह है कि कंपनी ने उनकी बुकिंग अच्छी करनी चाहिए. चेल्सी ग्रीन जैसा हाल रहा तो फिर बड़ा नुकसान हो सकता है.
What a night for @ZelinaVegaWWE! 👏🏆
— WWE (@WWE) April 26, 2025
Who do you want to see the NEW Women’s United States Champion defend her title against? 👀#SmackDown pic.twitter.com/tneKW7FLkX
ये भी पढ़िए- WWE ने Seth Rollins-Paul Heyman के खतरनाक ग्रुप का किया नामकरण, सुनकर आपके भी छूट जाएंगे पसीने