---Advertisement---

 
WWE

WWE में CM Punk के बड़े मैच का ऐलान, 2 स्टार्स से होगी टक्कर, चैंपियन बनने का सुनहरा मौका

WWE में इस समय Money in the Bank 2025 की तैयारियां चल रही हैं. Raw और SmackDown में क्वालिफाइंग मुकाबले हो रहे हैं. एक और मैच की घोषणा कर दी गई है.

CM Punk
CM Punk

WWE: WWE Money in the Bank 2025 का आयोजन 7 जून को होने वाला है. फैंस इस इवेंट के लिए काफी उत्साहित दिख रहे हैं. कुछ मैचों का ऐलान कर दिया गया है. खैर सभी की नजरें मेंस और विमेंस लैडर मैच पर होंगी. जो भी स्टार इस मैच को जीतेगा उसके पास आगे जाकर वर्ल्ड चैंपियन बनने का सुनहरा मौका होगा.

Raw और SmackDown में मौजूदा समय में लैडर मैच में शामिल होने के लिए क्वालिफाइंग मुकाबले चल रहे हैं. मेंस लैडर मैच के लिए पांच स्टार्स ने अपनी जगह बना ली है. एक स्पॉट अभी बचा है, जिसके लिए क्वालिफाइंग मैच की घोषणा कर दी गई है. सीएम पंक के हाथ बड़ा मौका लग चुका है. उनका जलवा फैंस को देखने को मिलेगा.

---Advertisement---

WWE Raw में होगा बड़ा मैच

WWE ने SmackDown के दौरान खुलासा किया कि Money in the Bank के लिए मेंस का अंतिम क्वालिफाइंग मैच 2 जून को होने वाले Raw के एपिसोड में होगा. इस मुकाबले में सीएम पंक, एजे स्टाइल्स और एल ग्रांडे अमेरिकानो के बीच टक्कर होगी. मैच बहुत ही शानदार होने की उम्मीद जताई जा रही है. पंक और स्टाइल्स को देखकर फैंस वैसे ही खुश हो जाएंगे.

मेंस लैडर मैच के लिए अभी तक सोलो सिकोआ, एलए नाइट, पेंटा, सैथ रॉलिंस और एंड्राडे क्वालिफाई कर चुके हैं. इसमें सबसे बड़ा नाम रॉलिंस का है, जिनकी राइवलरी सीएम पंक के साथ ही चल रही है. Raw में होने वाले क्वालिफाइंग मैच में पंक को रॉलिंस और उनके ग्रुप से बचकर रहना होगा. दखलअंदाजी के कारण पंक को मैच गंवाना भी पड़ सकता है. अगर पंक भी क्वालिफाई कर लेते हैं तो फिर लैडर मैच के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हो जाएंगे. वहां पर पंक और रॉलिंस के बीच घमासान देखने को मिल सकता है.

WWE Raw में सीएम पंक ने किया था कमाल

Raw के लेटेस्ट एपिसोड के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस, सैमी जेन और फिन बैलर के बीच मनी इन द बैंक क्वालिफायर मैच हुआ था. मैच में तगड़ा एक्शन देखने को मिला. ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड ने मैच में दखल दिया. जे उसो ने आकर दोनों को सुपरकिक लगाई. हालांकि, ब्रेकर ने जे को स्पीयर मार दिया. डॉमिनिक मिस्टीरियो ने आकर चेयर से बैलर की मदद की लेकिन दांव उल्टा पड़ गया. रॉलिंस ने बैलर को स्टॉम्प लगाकर मैच जीत लिया.

मैच खत्म होने के बाद सीएम पंक का म्यूजिक बजा. ब्रेकर और रीड उन्हें संभालने के लिए स्टेज की तरफ बढ़े. हालांकि, रिंग में पंक ने पीछे से आकर रॉलिंस को GTS लगा दिया. इसके बाद ब्रेकर और रीड के रिंग में आने तक पंक फैंस के बीच पहुंच गए.

ये भी पढ़ें- WWE स्टार Cody Rhodes का चौंकाने वाला खुलासा, The Rock को बेचेंगे आत्मा!, सुनकर फैंस का चकराया सिर

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.