WWE: WWE Elimination Chamber 2025 में बवाल मचाने के बाद से द रॉक अभी तक टीवी पर नजर नहीं आए हैं. वहां पर रॉक के इशारे पर जॉन सीना ने कोडी रोड्स के ऊपर अटैक कर हील टर्न लिया था. इसके बाद सीना और कोडी की राइवलरी मजेदार हो गई थी. सभी को लगा था कि रॉक आगे जाकर इसमें शामिल होंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वह रेसलमेनिया 41 में भी नहीं आए. फैंस उन्हें देखकर काफी गुस्से में हैं.
WWE टीवी पर द रॉक अभी नहीं हैं लेकिन उनका जिक्र जरूर हो रहा है. हालांकि, उनके खिलाफ जहर ही उगला जा रहा है. सीएम पंक लगातार उनके ऊपर निशाना साध रहे हैं. इस हफ्ते Raw के एपिसोड में पंक ने रॉक को लेकर कुछ गलत शब्दों का प्रयोग किया. पंक ने उनका भद्दा मजाक बनाकर खूब जहर उगला.
WWE Raw में सीएम पंक ने क्या कहा?
Raw की शुरुआत सीएम पंक ने की. उन्हें फैंस ने खूब चीयर किया. पंक ने मनी इन द बैंक जीतने का दावा किया. उन्होंने कहा कि वह ब्रीफकेस कैश-इन कर वर्ल्ड चैंपियन बनेंगे. इसके बाद पंक ने द रॉक और जॉन सीना को लपेटे में लिया. उनकी बातों को सुनकर सभी हैरानी में पड़ गए थे.
पंक ने कहा, “जब मैं मनी इन द बैंक जीत जाऊंगा तो शायद अपने दोस्त जे उसो के ऊपर कैश-इन कर सकता हूं. मैं संभावित तौर पर जॉन सीना के ऊपर कैश-इन कर सकता हूं, जिन्होंने अपनी आत्मा एक गंजे धोखेबाज द रॉक को बेच दी”. रॉक को भी पंक की यह बात सुनकर बुरा लगा होगा. वहा फ्यूचर में पंक को जवाब दे सकते हैं.
CM PUNK JUST CALLED THE ROCK A BALD GOOF AND JOHN CENA A BTCH 😂
— FADE (@FadeAwayMedia) June 3, 2025
PEAK CM PUNK HAS ARRIVED#WWERAW pic.twitter.com/CQLdsV3ruc
WWE Raw में सीएम पंक को लगा झटका
सीएम पंक मनी इन द बैंक में होने वाले मेंस लैडर मैच का हिस्सा नहीं होंगे. Raw में पंक, एजे स्टाइल्स और एल ग्रांडे अमेरिकानो के बीच मेंस मनी इन द बैंक क्वालिफायर मैच हुआ. मुकाबला पंक जीतने वाले थे लेकिन ब्रेकर ने आकर उन्हें खींच दिया. पंक के ऊपर ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड ने हमला किया. इस कारण से एल ग्रांडे अमेरिकानो ने मुकाबला अपने नाम कर लिया.
पंक को बचाने के लिए जे उसो और सैमी जेन आए. हालांकि, कोई भी सैथ रॉलिंस और टीम के सामने टिक नहीं पाया. रॉलिंस ने सभी को स्टॉम्प लगाया. अंत में रीड ने जे को दो सुनामी मूव लगाए. पंक एक बार फिर रॉलिंस की वजह से बड़ा मैच जीतने से चूक गए.
MESSAGE. DELIVERED.#WWERaw pic.twitter.com/NeihjbzLBc
— WWE (@WWE) June 3, 2025
ये भी पढ़िए- WWE Raw रिजल्ट्स, 2 June, 2025: The Rock का उड़ा मजाक, सुनामी में बहा वर्ल्ड चैंपियन, CM Punk का टूटा सपना