WWE में Roman Reigns के दुश्मन ने बदल डाला अपना लुक, क्लीन शेव में देख नहीं पहचान पाएंगे आप
WWE के पूर्व चैंपियन सीएम पंक WrestleMania 41 की तैयारी में जुट गए हैं. उन्होंने अपना लुक बदल दिया है. बहुत ही खास अंदाज में वह दिख रहे हैं.
CM Punk: WWE में WrestleMania 41 के लिए जंग शुरू हो गई है. कंपनी सहित सभी स्टार्स तैयारी में लग चुके हैं. कुछ मुकाबलों की घोषणा हो चुकी है. आने वाले समय में अन्य मैचों का ऐलान किया जाएगा. दो दिन के होने वाले इस इवेंट में हर किसी रेसलर का काम करने का सपना होता है. सीएम पंक मौजूदा समय में टॉप सुपरस्टार के रूप में काम कर रहे हैं.
2023 के अंत में उन्होंने WWE में वापसी की थी. WrestleMania 41 से पहले पंक ने अपने लुक में बदलाव किया है. बदले हुए अंदाज में वह अब दिख रहे हैं. आप सभी जानते हैं कि पंक की फैन फॉलोइंग बहुत ही जबरदस्त पूरी दुनिया में है. उन्हें हर जगह प्यार मिलता है.
सीएम पंक ने चेंज किया लुक
WrestleMania 41 के करीब आते ही सीएम पंक अलग मूड में नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस वीकेंड अपने इंस्टाग्राम लाइव पर अपनी दाढ़ी पूरी तरह से कटवाते हुए फुटेज शेयर किया. क्लीन शेव में वह बहुत ही गजब लग रहे हैं. वैसे आपने देखा होगा कि द बेस्ट इन द वर्ल्ड हमेशा दाढ़ी रखते हैं. ऐसा लगता है कि वह अब एक नए मिशन पर निकले हैं. फैंस को लुभाने के लिए वह हर संभव प्रयास कर रहे हैं. पंक ने जब अपना नया लुक पेश किया तब दर्शकों ने भी उनकी तारीफ की. इंस्टाग्राम पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई.
View this post on Instagram---Advertisement---
WrestleMania 41 में किसके साथ होगा सीएम पंक का मुकाबला?
WrestleMania 41 में इस बार चैंपियनशिप मुकाबले में सीएम पंक नजर नहीं आएंगे. अभी तक उन्हें दो मौके मिले लेकिन सफल नहीं हो पाए. पंक पिछले महीने हुए मेंस रॉयल रंबल मैच को नहीं जीत पाए. उन्हें लोगन पॉल ने एलिमिनेट कर दिया था. इस महीने की शुरुआत में हुए मेंस चैंबर मैच को भी वह जीत नहीं पाए. जॉन सीना ने उन्हें एलिमिनेट कर मुकाबला जीता. WrestleMania 41 में पंक का मुकाबला रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के साथ हो सकता है. बहुत जल्द इनके मैच की घोषणा शायद कर दी जाएगी.
THIS SHIT HYPES ME UP #WWERaw pic.twitter.com/Vb6ib05Jxn
— CM Punk (@TeamCMPunk) March 11, 2025
Raw में सीएम पंक के ऊपर हुआ हमला
Raw के इस हफ्ते के शो में सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच स्टील केज मैच हुआ था. मुकाबले को पंक जीत नहीं पाए. बीच में रोमन रेंस ने अचानक आकर रॉलिंस को केज से बाहर कर दिया था. इस कारण से उनकी जीत हो गई. रोमन ने फिर रॉलिंस को खूब पीटा. इसके बाद उन्होंने रिंग में पॉल हेमन के सामने पंक को भी स्पीयर लगाया. अगले हफ्ते स्मैकडाउन में अब रोमन और पंक का आमना-सामना होने वाला है. वहां पर कुछ ना कुछ बवाल होने की उम्मीद लगाई जा रही है.
ROMAN REIGNS DESTROYING PUNK IN THE CAGE 🤯#WWERAW pic.twitter.com/snNdQ9iEKD
— The Movement – Pro Wrestling (@TheMovementXx) March 11, 2025