CM Punk: WWE स्टार्स का फैंस के साथ बहुत ही गहन नाता होता है. इनके बलबूते पर ही किसी भी रेसलर की दशा और दिशा तय होती है. कोई भी स्टार दर्शकों को नाराज नहीं करता है. आप सभी जानते हैं कि WWE द्वारा लाइव इवेंट भी किए जाते हैं, जो टीवी पर नहीं आते हैं. इस तरीके के शो में स्टार्स अपने फैंस का अलग-अलग तरीके से मनोरंजन करते हैं. कुछ ऐसे पल होते हैं जो वायरल हो जाते हैं. पिछले एक साल से कोडी रोड्स को यूनिवर्स से बहुत प्यार मिल रहा है. कोडी जहां भी जाते हैं वहां पर सभी उन्हें चीयर करते है. इस वजह से ही वह आज WWE के टॉप फेस के तौर पर काम करते हैं. कोडी ने इस बार सीएम पंक के साथ मिलकर सभी को एक खास मोमेंट दिया है, जिसे देखकर आप भी इनकी तारीफ ही करेंगे.
WWE फैन को कोडी रोड्स और सीएम पंक ने दिया अपना प्यार
फैंस अपने चहेते स्टार्स को मिलने के लिए तरसते हैं. हालांकि, कुछ ही लोगों को यह मौका मिल पाता है. WWE इस समय यूरोप के दौरे पर चल रहा है. नॉटिंघम में हुए लाइव इवेंट में कोडी रोड्स और सीएम पंक ने एक युवा प्रशंसक को यादगार पल दिया. WWE ने एक खास वीडियो शेयर किया है. रिंग में कोडी की तरह कपड़े पहने हुए एक नन्हा फैन आया. कोडी ने टर्नबकल पर साइन करके उसे दिया और कंधे पर उठा लिया. इसके बाद एक और फैन ने एंट्री की, जिसे पंक ने साइन किया हुआ टर्नबकल दिया. सभी ने जीत का खास अंदाज में जश्न मनाया. कोडी और पंक के इस प्यार के लिए प्रशंसकों ने उनका आभार प्रकट किया. दोनों दिग्गज इस पल को देते हुए बहुत खुश दिखे.
read the sign 🥹 pic.twitter.com/O23AFMuZ66
— WWE (@WWE) March 23, 2025
WWE RAW में होगी कोडी रोड्स और सीएम पंक की एंट्री
WWE का यूरोप दौरा अभी खत्म नहीं हुआ है. Raw का एपिसोड इस हफ्ते ग्लासगो से लाइव आएगा. कोडी रोड्स वहां मौजूद रहने वाले हैं. उनका सामना जॉन सीना से होगा. पिछले हफ्ते दोनों का टकराव हुआ था. इस बार देखना होगा कि क्या नया होगा. सीना और कोडी एक-दूसरे पर बरस पड़े तो स्थिति गंभीर हो जाएगी. इन्हें अलग करने के लिए पर्दे के पीछे से लोगों को आना पड़ सकता है. सीएम पंक भी अपनी बात रखने के लिए Raw में आएंगे. रेसलमेनिया मे उनका मैच रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस से फिक्स कर दिया गया है. रॉलिंस उनकी बात काट सकते हैं. ऐसा होने पर दोनों हाथापाई पर भी उतर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- WWE के 3 रेसलर्स जो अगर 2025 में वर्ल्ड चैंपियन नहीं बने तो फूट पड़ेगा फैंस का गुस्सा