WWE WrestleMania में हार के बाद Cody Rhodes का पहली बार दिखा चेहरा, क्या SmackDown में होगी वापसी?
WWE WrestleMania 41 में कोडी रोड्स टाइटल हार गए थे. तब से वह कहीं पर दिखाई नहीं दिए. हालांकि, अब उनकी कुछ खास तस्वीरें सामने आई हैं.
WWE: WWE WrestleMania 41 में कोडी रोड्स ने जॉन सीना के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप दांव पर लगाई थी. दोनों के बीच शानदार मैच हुआ और अंत में चीटिंग से सीना ने जीत हासिल की. उन्होंने कोडी के 378 दिनों के टाइटल रन का अंत किया. सीना ने अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड टाइटल हासिल कर इतिहास रचा.
खैर हैरान करने वाली बात यह है कि टाइटल गंवाने के बाद से कोडी अभी तक WWE टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं. SmackDown के कुछ एपिसोड में उन्हें एडवर्टाइज भी किया गया था लेकिन वह आए नहीं. WrestleMania 41 में हार के बाद पहली बार अब कोडी रोड्स पब्लिक के बीच दिखाई दिए हैं. उनकी खास तस्वीरें सामने आई हैं.
कोडी रोड्स की पत्नी ने शेयर कीं तस्वीरें
पूर्व अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन अपनी पत्नी ब्रांडी रोड्स को 22 मई को यूनिवर्सल ऑरलैंडो के एपिक यूनिवर्स ग्रैंड ओपनिंग में देखा गया था. ब्रांडी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्रााम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कुछ तस्वीरें साझा की. कैप्शन में उन्होंने लिखा, “क्या शानदार शाम थी. एपिक यूनिवर्स के प्रीमियर में एक खूबसूरत समय था. मैंने इस ड्रेस में सवारी की और मुझे इसका बिल्कुल भी अफसोस नहीं है. मैं जल्द वापस आने का इंतजार नहीं कर सकती”.
View this post on Instagram---Advertisement---
SmackDown के आगामी एपिसोड में कोडी रोड्स की वापसी की अटकलें लगाई जा रही हैं. उन्हें कंपनी द्वारा एडवर्टाइज भी किया गया है. Saturday Night’s Main Event में जॉन सीना का मुकाबला आर-ट्रुथ से तय किया गया है. कुछ लोगों का कहना है कि वहां पर कोडी की दखलअंदाजी देखने को मिल सकती है.
WWE Money in the Bank में कोडी रोड्स का हो सकता है बड़ा मैच
Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन अगले महीने 7 जून को होने वाला है. हमेशा की तरह फैंस इस बार भी इसे लेकर उत्साहित हैं. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वहां पर कोडी रोड्स, जे उसो और जिमी का मैच जॉन सीना, ट्रेविश स्कॉट और लोगन पॉल के साथ हो सकता है. अगर यह बात पक्की है तो फिर कोडी की टीवी पर बहुत जल्द वापसी देखने को मिल सकती है. फैंस उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
6-Man Tag Match, with John Cena, Logan Paul and Travis Scott VS Cody Rhodes and The Usos has been pitched for Money in the Bank 👀
— FADE (@FadeAwayMedia) May 22, 2025
(@PWInsidercom) pic.twitter.com/MfhGPz13mQ
ये भी पढ़िए- WWE दिग्गज John Cena की एक्स-गर्लफ्रेंड को मारपीट करने वाले पति से राहत, इतने करोड़ देने के बाद मिला छुटकारा