WWE में 13 साल बाद गुरु-शिष्य के बीच ऐतिहासिक मैच का ऐलान, John Cena के टाइटल रन का होगा अंत!
Night of Champions 2025 में किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट का फाइनल मैच होने वाला है. जानिए किन दो दिग्गजों के बीच टक्कर होगी.

WWE: Night of Champions 2025 का आयोजन 28 जून को सऊदी अरब में होने वाला है. फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. WWE द्वारा बड़े मैच बुक कर दिए गए हैं. हर साल की तरह इस बार भी तगड़ा सरप्राइज मिलने की उम्मीद की जा रही है. टॉप स्टार्स के एक्शन पर सभी की नजरें रहेंगी.
रैंडी ऑर्टन और कोडी रोड्स के बीच सिंगल्स मैच देखने की इच्छा फैंस कई साल से जता रहे थे. अब इंतजार खत्म हो गया है. गुरु और शिष्य के बीच Night of Champions 2025 में बहुत बड़ा मैच होने वाला है. जीतने वाले को वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच भी मिलेगा. WWE ने शानदार प्लान बनाया हुआ है.
WWE Raw में हुआ बड़ा मैच
Night of Champions 2025 में King of the Ring टूर्नामेंट का फाइनल मैच होगा. विजेता को रिंग में किंग का ताज पहनाया जाएगा. इसके अलावा उसे SummerSlam 2025 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच मिलेगा. SmackDown के एपिसोड में रैंडी ऑर्टन ने सैमी जेन को हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया. Raw के एपिसोड में कोडी रोड्स ने जे उसो को मात देकर फाइनल में जगह बनाई. रोड्स और जे के बीच धमाकेदार मैच हुआ था. अंत में कोडी को सफलता मिली. रोमन रेंस के भाई जे उसो का किंग बनने का सपना टूट गया. कोडी और ऑर्टन के बीच 2013 में अंतिम बार सिंगल्स मैच हुआ था. अब WWE ने 12 साल बाद दोनों के बीच तगड़ा सिंगल्स मुकाबला बुक कर दिया है.
NIGHT OF CHAMPIONS
IS OFFICIAL
🚨 ORTON VS RHODES 🚨#WWERAW pic.twitter.com/DnyeyYFzVs---Advertisement---— FADE (@FadeAwayMedia) June 24, 2025
SummerSlam 2025 में जॉन सीना को मिलेगी टक्कर
2024 के King of the Ring टूर्नामेंट के फाइनल में रैंडी ऑर्टन की टक्कर गुंथर के साथ हुई थी. वहां पर ऑर्टन को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसा लगता है कि इस बार भी ऑर्टन को मात ही मिलेगी. SummerSlam 2025 में जॉन सीना को टाइटल के लिए कोडी रोड्स चुनौती दे सकते हैं. ऐसा हुआ तो फिर वहां पर सीना के चैंपियनशिप रन का अंत हो सकता है.
रेसलमेनिया 41 में जॉन सीना ने कोडी रोड्स को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती थी. सीना तब से बढ़िया काम कर रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल की. सीना का रिटायरमेंट टूर चल रहा है तो वह शायद लंबे समय तक चैंपियन नहीं रह पाएंगे. कुछ रिपोर्ट्स में भी कहा गया है कि कोडी ही उन्हें हराकर टाइटल दोबारा अपने नाम करेंगे. उनके अलावा कोई अन्य ऑप्शन भी नहीं दिख रहा है. SummerSlam 2025 में सीना को कोडी बड़ा झटका दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जो WWE SummerSlam 2025 से पहले रिंग में वापसी कर खलबली मचा सकते हैं