---Advertisement---

 
WWE

Cody Rhodes vs Seth Rollins: कौन किस पर है भारी, WWE Crown Jewel 2025 से पहले देखें दोनों के रिकॉर्ड

WWE Crown Jewel 2025 में कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस के बीच तगड़ा मुकाबला होने वाला है. आइए इससे पहले आपको इनके बीच हुए मैचों के बारे में बताते हैं.

Cody Rhodes vs Seth Rollins

Cody Rhodes vs Seth Rollins: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Crown Jewel 2025 है. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं. Crown Jewel पहले सऊदी अरब में होता था लेकिन अब यह पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है. कंपनी ने कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है. शो में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस का मुकाबला अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के साथ होगा. दोनों के बीच Crown Jewel टाइटल के लिए मैच होगा. पिछले साल इस टाइटल को रोड्स ने गुंथर को हराकर जीता था. खैर कोडी और रॉलिंस का इतिहास तगड़ा रहा है. इनके बीच दोस्ती के साथ-साथ तगड़ी दुश्मनी भी रही है. इनके बीच खतरनाक मुकाबले हो चुके हैं, जिसके बारे में कई लोगों को जानकारी नहीं होगी. इस आर्टिकल में हम कोडी और रॉलिंस के बीच हुए मैचों के बारे में बात करेंगे.

कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस में से कौन है दमदार?

कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस के बीच अभी तक तीन ही सिंगल्स मुकाबले हुए हैं. 2022 में हुए WrestleMania 38 में इनकी पहली टक्कर हुई थी. कोडी ने मेगा स्टेज पर रॉलिंस के रहस्यमयी प्रतिद्वंदी के रूप में एंट्री की थी. इससे पहले वह AEW में काम कर रहे थे. इस तगड़े मुकाबले में रोड्स ने जीत दर्ज की थी. दोनों के बीच दूसरा मुकाबला WrestleMania Backlash 2022 में हुआ था. वहां पर भी रोड्स को जीत मिली थी.

---Advertisement---

कोडी और रॉलिंस के बीच Hell in a Cell 2022 में भी मुकाबला हुआ था. खतरनाक Hell in a Cell मुकाबले में दोनों स्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था. खासतौर पर इंजरी के बावजूद कोडी ने अपना दम दिखाया. अंत में उन्होंने ही शानदार जीत हासिल की. आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो कोडी का पलड़ा रॉलिंस के ऊपर भारी रहा है.

ये भी पढ़ें:-3 सुपरस्टार्स जो पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में होने वाले WWE Crown Jewel 2025 में वापसी कर तबाही मचा सकते हैं

---Advertisement---

WWE Crown Jewel 2025 में किसकी होगी जीत?

Crown Jewel 2025 में कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस के बीच तगड़ी जंग होने वाली है. फैंस इन्हें लेकर काफी उत्साहित हैं. रेसलमेनिया 41 से कंपनी द्वारा रॉलिंस को बड़ा पुश दिया गया है. पॉल हेमन उनके साथ आ गए हैं. उन्होंने अपने विजन ग्रुप में ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड को शामिल कर लिया है. रीड और ब्रेकर के सामने टिक पाना सभी के लिए मुश्किल हो रहा है. हो सकता है कि मैच में इस बार यह दोनों भी दखलअंदाजी करें. ऐसा लगता है कि रॉलिंस की कोडी के ऊपर शानदार जीत हो जाएगी.

ये भी पढ़ें:-जो सोचा नहीं था, वही कर दिखाया… ये 3 चीजें करके WWE ने साल 2025 में फैंस को चौंकाया

HISTORY

Written By

Pankaj Joshi


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.