---Advertisement---

 
WWE

सऊदी अरब में Cody Rhodes बने WWE के नए किंग, Randy Orton को रौंदकर SummerSlam 2025 का कटाया टिकट

WWE Night of Champions 2025 में रैंडी ऑर्टन और कोडी रोड्स के बीच जबरदस्त मैच हुआ. दोनों ने दमदार प्रदर्शन किया. जानिए मुकाबले में क्या-क्या हुआ.

WWE
WWE

WWE: WWE Night of Champions 2025 का आयोजन सऊदी अरब में जोरदार अंदाज में हुआ. फैंस को छह तगड़े मुकाबले देखने को मिले. ट्रिपल एच और उनकी टीम ने इवेंट को धमाकेदार बनाने की पूरी कोशिश की. मेन इवेंट में जॉन सीना ने सीएम पंक को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन की. शुरुआत में रैंडी ऑर्टन और कोडी रोड्स के बीच King of the Ring का फाइनल मैच हुआ.

ऑर्टन और कोडी ने फैंस को तगड़ा मैच दिया. दोनों का मैच देखने के लिए दर्शक भी काफी उत्साहित थे. ऑर्टन को मुकाबले में फैंस का जबरदस्त समर्थन मिला. मैच के दौरान वह चोटिल भी हो गए थे. अंत में कोडी ने गजब अंदाज में मुकाबला जीतकर King of the Ring का ताज पहना.

---Advertisement---

WWE Night of Champions 2025 में हुआ तगड़ा मुकाबला

रैंडी ऑर्टन और कोडी रोड्स ने एक-दूसरे के ऊपर खतरनाक हमला कर तगड़े मूव्स लगाए. दोनों ने पिन करने की कोशिश भी की लेकिन सफलता नहीं मिली. ऑर्टन ने कोडी को दो आरकेओ लगाए. हालांकि, रोड्स ने किकआउट कर लिया था. ऑर्टन ने मैच में अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल किया. मैच में उन्हें इंजरी भी आ गई थी, इसके बावजूद उन्होंने एक्शन दिखाना जारी रखा.

---Advertisement---

ऑर्टन ने काफी हिम्मत जुटाकर कोडी को पंट किक मारने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए. रैंडी ने टर्नबकल भी निकाल दिया था. हालांकि, रोड्स ने उसके ऊपर ऑर्टन को ही धक्का दे दिया. ऑर्टन की पसलियों में इस दौरान लग गई थी. इसका फायदा कोडी ने उठाया. उन्होंने ऑर्टन को क्रॉस रोड्स लगाकर पिन कर मैच जीत लिया. ऑर्टन को पिछले साल भी गुंथर के खिलाफ King of the Ring टूर्नामेंट के फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा था. हार के बाद वह काफी निराश दिखे. वहीं कोडी ने उनके प्रति अपना सम्मान दिखाया.

WWE SummerSlam 2025 में होगा बड़ा मैच

शर्त यह थी कि जो King of the Ring टूर्नामेंट के फाइनल मैच में जीत हासिल करेगा उसे SummerSlam 2025 में ब्रांड के तहत टाइटल मैच मिलेगा. कोडी रोड्स ने विजय प्राप्त कर ली है तो उनका मैच जॉन सीना के साथ तय हो गया है. दोनों के बीच अब रीमैच देखने को मिलेगा.

रेसलमेनिया 41 में भी कोडी रोड्स और जॉन सीना के बीच मैच हुआ था. वहां पर सीना ने रोड्स को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती थी. सीना ने रोड्स के 378 दिनों की बादशाहत खत्म की थी. रोड्स के पास टाइटल वापस पाने का सुनहरा मौका आ गया है. उम्मीद के मुताबिक वह सीना को हराकर नए चैंपियन बनेंगे.

ये भी पढ़ें- WWE में खूंखार Jacob Fatu की बादशाहत खत्म, पूर्व ट्राइबल चीफ ने चैंपियन बनकर रचा इतिहास

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.