WWE के मौजूदा चैंपियन John Cena की अब खैर नहीं, बहुत जल्द सबसे बड़ा दुश्मन आकर करेगा सिट्टी-पिट्टी गुम, रिपोर्ट में खुलासा
WWE WrestleMania 41 में टाइटल गंवाने के बाद से कोडी रोड्स अभी तक टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं. अब उनके करियर को लेकर चिंता बढ़ने लग गई है. हालांकि, एक रिपोर्ट में उन्हें लेकर पॉजिटिव खबर सामने आई है.
WWE: WWE WrestleMania 41 में कोडी रोड्स को जॉन सीना के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी. हैरान करने वाली बात यह है कि कोडी तब से WWE टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं. उनकी वापसी को लेकर कोई भी पुख्ता जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. फैंस कोडी को लेकर काफी चिंता में हैं. पिछले कुछ सालों में उन्होंने जबरदस्त काम किया है.
कोडी की वापसी को तमाम अफवाहें लगातार सामने आ रही हैं. पहले लगा कि वह बैकलैश 2025 में हुए रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना के मैच में आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब एक रिपोर्ट में उन्हें लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके बारे में जानकर फैंस को थोड़ा बहुत खुशी मिल सकती है.
कोडी रोड्स को लेकर रिपोर्ट में क्या कहा गया?
WrestleVotes सवाल एंड जवाब के हालिया एपिसोड में, WrestleVotes ने एक फैन के सवाल का जवाब दिया कि कोडी रोड्स की वापसी कब हो रही है. रिपोर्ट में कहा गया, “हमें लगता है कि Money in the Bank 2025 का हिस्सा बनने वाले हैं. हमें नहीं पता कि वह रेसलिंग कर रहे हैं या नहीं. हमें यह भी नहीं पता कि उनकी वापसी कब होगी. जहां तक हमें पता है कि कोडी प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए लॉस एंजिल्स में होंगे”
Money in the Bank से पहले Saturday Night’s Main Event का आयोजन भी 24 मई को होने वाला है. वहां पर भी कोडी के आने की संभावनाएं जताई जा रही हैं. रोड्स अब कंपनी के बड़े स्टार बन चुके हैं. मौजूदा समय में उनकी वापसी जरूरी है. रोमन रेंस भी रेसलमेनिया 41 के बाद Raw के पहले एपिसोड में अंतिम बार नजर आए थे. अब देखना होगा कि कोडी कब वापस आकर बवाल मचाएंगे. उनके मन में बदले की भावना भी होगी. कोडी जल्द रिंग में एंट्री कर सीना की हालत खराब कर सकते हैं.
WWE WrestleMania 41 में कोडी रोड्स को मिली करारी हार
WrestleMania 41 में कोडी रोड्स ने अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जॉन सीना के खिलाफ डिफेंड की थी. दोनों के बीच शानदार मैच हुआ था. अंत में सीना को जीत मिली. उन्होंने कोडी के 378 दिनों की बादशाहत खत्म की. हार के बाद कोडी काफी निराश नजर आए.
WWE ने कोडी का टाइटल बहुत ही आसानी से खत्म करा दिया. सीना ने उन्हें लो-ब्लो लगाया और फिर चैंपियनशिप से अटैक कर दिया. इसके बाद कोडी उठ नहीं पाए. इस खराब अंत से फैंस भी खुश नहीं दिखे थे. कहा यह भी जा रहा है कि सीना के टाइटल रन का अंत भी कोडी ही करेंगे. समरस्लैम 2025 में दोनों के बीच मैच हो सकता है.