WWE ने 2 खूंखार रेसलर्स के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच का किया ऐलान, ऑस्ट्रेलिया में होगा जमकर बवाल
WWE SmackDown का आगामी एपिसोड बहुत ही धमाकेदार होने वाला है. कंपनी ने एक बड़े मैच का ऐलान किया है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

SmackDown: WWE Crown Jewel 2025 के आयोजन में अब बहुत कम समय रह गया है. 11 अक्टूबर को पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में यह इवेंट होने वाला है. इससे पहले Raw और SmackDown का एक एपिसोड बचा हुआ है. आगामी SmackDown का प्रसारण पर्थ से ही होगा. कंपनी ने इसे शानदार बनाने की अभी से ठान ली है. शो को लेकर कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर दिया गया है. सबसे बड़ा मैच एलिस्टर ब्लैक और डेमियन प्रीस्ट के बीच होगा. इनके मैच में इस बार शर्त भी जोड़ी गई है.
WWE SmackDown में मचेगी तबाही
एलिस्टर ब्लैक और डेमियन प्रीस्ट के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. इसकी शुरुआत ब्लैक द्वारा आर-ट्रुथ के साथ माइंड गेम्स खेलने से हुई. ट्रुथ की मदद के लिए प्रीस्ट आगे आए. उन्होंने ब्लैक पर अटैक किया. 5 सितंबर को दोनों के बीच मैच हुआ. वहां पर ब्लैक ने जीत हासिल की. इसके बाद दोनों के बीच लगातार तनाव बढ़ता गया.
इस हफ्ते SmackDown में सैमी ज़ेन और एलिस्टर ब्लैक के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ. मैच काफी तगड़ा रहा. अंत में प्रीस्ट भी वहां पर आए. उन्होंने ब्लैक का ध्यान भटकाया. प्रीस्ट की वजह से ब्लैक को हार का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं प्रीस्ट ने ब्लैक को अनाउंस टेबल पर भी फेंक दिया था. शो में आगे चलकर प्रीस्ट ने ब्लैक को 10 अक्टूबर को पर्थ में हने वाले स्मैकडाउन में लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच के लिए चुनौती दी. शो के बाद इस मैच का ऑफिशियल ऐलान किया गया.
DAMIAN PRIEST JUST DISTRACTED ALEISTER BLACK.
SAMI ZAYN WINS WITH THE BLUE THUNDER BOMB AGAIN 🔥#SmackDown pic.twitter.com/D8ItMPllI4---Advertisement---— TribaI Wrestling (@TribalMegastar) October 4, 2025
ये भी पढ़ें:-3 WWE सुपरस्टार्स जो वर्ल्ड चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं लेकिन Triple H उनके साथ नाइंसाफी कर रहे हैं
WWE SmackDown में अन्य मुकाबले भी होंगे
WWE ने SmackDown के शो को शानदार बनाने के लिए और भी मुकाबले बुक किए हैं. जो गेसी-डेक्स्टर लूमिस और द स्ट्रीट प्राफिट्स के बीच WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच होगा. सैमी ज़ेन का यूएस टाइटल ओपन चैलेंज जारी रहेगा. देखना होगा कि उन्हें कौन अब टक्कर देगा. वहीं टिफनी स्ट्रेटन और स्टेफनी वकेर का सामना जूलिया और कियाना जेम्स से होगा.
Sami Zayn’s U.S Open Challenge continues next week.#SmackDown pic.twitter.com/nAdomapzAp
— Wrestle Ops (@WrestleOps) October 4, 2025
ये भी पढ़ें:-3 तरीके जिनसे WWE Crown Jewel 2025 में होने वाले John Cena vs AJ Styles मैच का अंत हो सकता है