WWE के सबसे बड़े हील ने डबल चैंपियन बनकर रचा इतिहास, मैच जीतने के बाद पिता को किया बेइज्जत
WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपने करियर में एक और बड़ी सफलता हासिल कर ली है. उन्होंने फेमस स्टार की बादशाहत खत्म खास कारनामा किया है.

Dominik Mysterio: WWE में डॉमिनिक मिस्टीरियो के लिए 2025 अभी तक बहुत ही जबरदस्त रहा है. कंपनी ने उन्हें तगड़ा पुश दिया है. WrestleMania 41 में उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी. चैंपियन के रूप में उन्हें 150 दिन पूरे होने वाले हैं. अब उन्होंने AAA मेगा चैंपियनशिप भी अपने नाम कर ली है. WWE के सबसे बड़े हील कहे जाने वाले मिस्टीरियो डबल चैंपियन बन गए हैं. उन्होंने अपने करियर में बड़ी उपलब्धि हासिल कर फैंस को खुश कर दिया है. WWE ने एक बार फिर उनके ऊपर भरोसा जताया है.
WWE स्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो को मिली सफलता
लास वेगास में WWE और AAA Worlds Collide इवेंट हुआ. मेन इवेंट में एल हिजो डेल वाइकिंगो ने डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ AAA मेगा चैंपियनशिप दांव पर लगाई. दोनों के बीच जबरदस्त मैच हुआ. मुकाबले में बाहरी दखलअंदाजी भी देखने को मिली. मिस्टीरियो के साथी फिन बैलर और जेडी मैकडॉना आए. हालांकि, वाइकिंगो की मदद के लिए ड्रेगन ली और रे मिस्टीरियो आए. डॉमिनिक के पिता रे ने बैलर और मैकडॉना को चेयर से धराशाई किया.
डॉमिनिक मिस्टीरियो के पास एक नाम एल ग्रांडे अमेरिकानो का भी था. मैच में एक समय में वाइकिंगो जीत दर्ज करने वाले थे लेकिन अमेरिकानो ने आकर रेफरी को खींच दिया. अमेरिकानो द्वारा की गई दखलअंदाजी का मिस्टीरियो ने पूरा फायदा उठाया. उन्होंने अंत में वाइकिंगो को फ्रॉग स्प्लैश लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की. वाइकिंगो का टाइटल रन 104 दिन में खत्म हो गया. मैच के बाद रे मिस्टीरियो ने आकर डॉमिनिक मिस्टीरियो की कमर पर चैंपियनशिप पहनाई. इस दौरान डॉमिनिक ने अपने पिता रे की खूब बेइज्जती की. रे के जाने के बाद जजमेंट डे के सदस्यों ने आकर डॉमिनिक के साथ जश्न मनाया.
History has been made.
Dominik Mysterio is the @luchalibreaaa Mega Champion!!! 🤯
WATCH HERE: https://t.co/3YuH7EzZcI pic.twitter.com/uTQvfSoutX---Advertisement---— WWE (@WWE) September 13, 2025
This is Dominik Mysterio's world, and we're all just living in it 😲@DomMysterio35 pic.twitter.com/5FVuVHtFzQ
— WWE (@WWE) September 13, 2025
डॉमिनिक मिस्टीरियो को मिलने वाली है कड़ी चुनौती
डॉमिनिक मिस्टीरियो का अभी तक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रन भी शानदार रहा है. बड़े स्टार्स के खिलाफ अभी तर उन्होंने इसे रिटेन किया है. अब उन्हें रुसेव की चुनौती मिलने वाली है. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में रुसेव ने पेंटा को हराकर मिस्टीरियो के खिलाफ मैच हासिल किया. डॉमिनिक ने अभी तक बढ़िया काम किया है लेकिन रुसेव को हराने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ेगी.
ये भी पढ़ें:-WWE में इन 6 स्टार्स का दबदबा, बतौर चैंपियन 100 दिन से हुए ज्यादा, बादशाहत खत्म करना हो रहा मुश्किल