WWE के सबसे बड़े हील की चमकेगी किस्मत, John Cena के खिलाफ मिलेगा ब्लॉकबस्टर मुकाबला!
WWE Crown Jewel 2025 में जॉन सीना का मैच एजे स्टाइल्स के साथ बुक कर दिया गया है. अब रिपोर्ट में उनके अगले विरोधी को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है. जानिए पूरा मामला क्या है.

John Cena: WWE में जॉन सीना का करियर बहुत जल्द खत्म होने वाला है. हाल ही में Wrestlepalooza प्रीमियम लाइव इवेंट में उन्हें ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. सीना दिसंबर में अपना अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. उनके पास अब केवल पांच ही तारीखें बची हैं. अगले महीने 11 अक्टूबर को पर्थ में Crown Jewel में सीना का मैच एजे स्टाइल्स के साथ बुक कर दिया गया है. खैर अब एक रिपोर्ट में स्टाइल्स के बाद नए विरोधी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है.
एजे स्टाइल्स के बाद किसका सामना करेंगे जॉन सीना
ट्रिपल एच ने Crown Jewel के लिए जॉन सीना का मैच एजे स्टाइल्स के साथ होने का ऐलान किया. सीना नवंबर में होने वाले दो Raw के एपिसोड में नज़र आएंगे. 19 नवंबर को होने वाले सर्वाइवर सीरीज प्रीमियम लाइव इवेंट में भी उनका जलवा दिखेगा. इसके बाद 13 दिसंबर को वह अपने करियर का अंतिम मैच लड़ेंगे. सीना अपने रिटायरमेंट टूर में अभी तक कुछ पुराने विरोधियों का सामना कर चुके हैं.
Bodyslam के अनुसार खबर है कि डॉमिनिक मिस्टीरियो को सीना के आखिरी मैचों में से एक के लिए चुना जा सकता है. मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन और AAA मेगा चैंपियन मिस्टीरियो इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. कंपनी उन्हें लगातार पुश दे रही है. मिस्टीरियो ने भी अपने काम से किसी को निराश नहीं किया है. सीना के साथ एक सिंगल्स मुकाबला मिस्टीरियो की साख को और ऊपर बढ़ा सकता है.
John Cena vs IC Champion Dominik Mysterio has reportedly been discussed for one of Cena’s final few appearances.
(via @BodyslamNet) pic.twitter.com/7YvGmuCSVh---Advertisement---— Wrestle Ops (@WrestleOps) September 23, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE दिग्गज Paul Heyman ने की भविष्यवाणी, ऑस्ट्रेलिया में टूटेगा मौजूदा चैंपियन का घमंड
क्या WWE Crown Jewel 2025 में जॉन सीना की होगी जीत?
जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर अभी तक बहुत ही शानदार रहा है. हालांकि, वह Wrestlepalooza इवेंट को भूलना चाहेंगे. वहां पर ब्रॉक लैसनर ने उन्हें करारी हार दी. लैसनर ने सीना को कुल सात एफ-5 लगाए. सीना की बुरी हालत देखकर बच्चे रोने लग गए थे. अब सीना की टक्कर एजे स्टाइल्स के साथ Crown Jewel 2025 में होने वाली है. सीना के फेवरेट विरोधियों में से एक स्टाइल्स रहे हैं. 2016 और 2017 में इनके बीच तगड़े मुकाबले हुए थे. सीना और स्टाइल्स का मैच अच्छा होगा. उम्मीद है कि सीना वहां पर जीत दर्ज करेंगे. कंपनी सीना को उनके रिटायरमेंट टूर के दौरान लगातार दो हार के लिए बुक नहीं करेगी.
🚨 BREAKING NEWS
— FADE (@FadeAwayMedia) September 23, 2025
ITS OFFICIAL STYLES VS CENA AT CROWN JEWEL pic.twitter.com/q2S05CdIfr
ये भी पढ़ें:-3 सुपरस्टार्स जो वापस आकर WWE में Brock Lesnar द्वारा मचाई जा रही तबाही को रोककर उन्हें धराशाई कर सकते हैं