WWE के मौजूदा चैंपियन ने पार की ‘बेशर्मी’ की सारी हदें, जीत के बाद टाइटल अपनी मां के मुंह पर फेंका, खुद ही किया खुलासा
WWE WrestleMania 41 में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी. इसके बाद उन्होंने अपनी मां के खिलाफ एक गलत कदम उठाया था.
WWE: डॉमिनिक मिस्टीरियो के लिए WWE WrestleMania 41 शानदार रहा. उन्होंने ब्रॉन ब्रेकर, पेंटा और फिन बेलर को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती. अपने मेन रोस्टर करियर में डॉमिनिक ने पहली बार सिंगल्स टाइटल जीतकर इतिहास रच दिया. पिछले कुछ सालों से हील के रूप में मिस्टीरियो का काम बढ़िया रहा है. WWE ने उन्हें उनकी मेहनत का फल दिया. टाइटल जीतने के बाद डॉमिनिक ने रैंप पर जश्न मनाया. इसके बाद वह खुश होकर दोबारा रिंग में आए थे. मिस्टीरियो ने अब एक बड़ा खुलासा किया है जो उनकी मां से संबंधित है. डॉमिनिक की हरकत के बारे में जानकर आप भी गुस्सा हो सकते हैं.
डॉमिनिक मिस्टीरियो ने मां के साथ किया गलत व्यवहार
Busted Open Radio को हाल ही में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपना इंटरव्यू दिया. वहां पर उनसे पूछा गया कि रेसलमेनिया 41 में मैच के बाद क्या उन्होंने अपने पिता रे मिस्टीरियो से बात की. जवाब देते हुए डॉमिनिक ने कहा, “मैंने रियल में ऐसा नहीं किया. मजेदार बात यह है कि मैं अपना काम कर रहा था. जब मैं दूसरी बार जश्न मनाने के लिए क्राउड के बीच गया और मैंने अपना हाथ ऊपर उठाया, मैंने एक लंबी नजर डाली और अपनी मां को देखा. मैंने एक ही काम किया कि टाइटल को सीधे मां के मुंह पर फेंक दिया. किसी ने नहीं सोचा होगा कि मैं ऐसा कर सकता हूं.”
डॉमिनिक मिस्टीरियो ने पिछले हफ्ते लड़ा था मैच
WWE WrestleMania 41 के बाद Raw के पहले एपिसोड में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपना टाइटल पेंटा के खिलाफ दांव पर लगाया था. दोनों के बीच मुकाबला बढ़िया रहा. कार्लिटो और फिन बेलर ने भी मैच में मिस्टीरियो का साथ दिया. अंत में एक बार लगा था कि डॉमिनिक हार जाएंगे लेकिन जेडी मैकडॉना ने वापसी करते हुए टॉप रोप से पेंटा को धक्का दे दिया. इसका फायदा उठाकर मिस्टीरियो ने टाइटल रिटेन कर लिया.
Raw में इस हफ्ते बैकस्टेज सैगमेंट में डॉमिनिक की बात एजे स्टाइल्स से हुई थी. इस दौरान लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज भी वहां पर मौजूद थीं. ऐसा लगता है कि अब आगे जाकर स्टाइल्स के खिलाफ डॉमिनिक टाइटल को डिफेंड कर सकते हैं. दोनों के बीच बड़ा मैच हो सकता है.
Let's see what kind of CHAMPION "Dirty" Dom is gonna be!#WWERaw pic.twitter.com/fOnU1UJyoH
— WWE (@WWE) April 29, 2025
ये भी पढ़िए- WWE ने Backlash 2025 के लिए खतरनाक मैचों का किया ऐलान, कमेंटेटर सहित 4 स्टार्स रिंग में मचाएंगे तबाही!