---Advertisement---

 
WWE

WrestleMania 41 में WWE को मिला नया चैंपियन, 28 साल के रेसलर ने रचा इतिहास, दोस्त को धोखा देकर दर्ज की ऐतिहासिक जीत

WWE WrestleMania 41 नाइट-2 में डॉमिनिक मिस्टीरियो को बड़ी सफलता मिल चुकी है. उन्होंने बड़े मैच में जीत दर्ज कर टाइटल जीता है.

wwe (51)

WrestleMania 41: WWE WrestleMania 41 नाइट-2 में ब्रॉन ब्रेकर ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पेंटा, फिन बेलर और डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ डिफेंड की. इस मैच में खूब बवाल मचा. चारों स्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन से सभी का दिल जीता. अंत में मिस्टीरियो ने मैच जीतकर टाइटल अपने नाम किया. मिस्टीरियो ने मेन रोस्टर करियर में पहली बार सिंगल्स चैंपियनशिप हासिल कर इतिहास रच दिया है. सबसे बड़ी बात है कि उन्होंने अपने दोस्त बेलर को पिन करते हुए बड़ा कारनामा किया. बेलर और मिस्टीरियो की दोस्ती भी अब टूट चुकी है. यह दोनों जजमेंट डे के सदस्य हैं. ब्रेकर को बड़ा झटका लगा है. उनका टाइटल रन खत्म हो गया है. ब्रेकर ने पिछले साल अक्टूबर में चैंपियनशिप हासिल की थी.

इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में क्या हुआ?

ब्रॉन ब्रेकर ने मैच की शुरुआत से ही स्पीयर की बरसात कर दी थी. फिन बेलर और डॉमिनिक मिस्टीरियो ने मैच में साथ में भी काम किया. हालांकि, एक मौके पर डॉमिनिक ने बेलर को 619 लगाने की कोशिश कर उन्हें धोखा दे दिया. वहां से चीजें पलट गई. पेंटा जीतने वाले थे लेकिन कार्लिटो ने दखल देकर उन्हें रिंग के बाहर खींच दिया. रिंग के बाहर अनाउंस टेबल पर ब्रेकर ने कार्लिटो को खतरनाक स्पीयर देकर धराशाई कर दिया.

रिंग के अंदर बेलर ने अपनी ताकत दिखाई और ब्रेकर को शानदार कूडीग्रा लगाया. उन्होंने ब्रेकर को पिन किया लेकिन तीन काउंट से पहले टॉप रोप से डॉमिनिक ने शानदार स्पलैश उन्हें लगा दिया. मिस्टीरियो ने बेलर को पिन करते हुए मैच जीतकर टाइटल जीत लिया. रेसलमेनिया में मिस्टीरियो की यह पहली जीत है. उन्हें देखकर इस बार फैंस भी खुश हुए. स्टेज से दोबारा लौटकर मिस्टीरियो ने रिंग में आकर जीत का जश्न मनाया. इस दौरान बेलर काफी गुस्से में दिखे.

---Advertisement---

जजमेंट डे में आ सकती है दरार

इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच के दौरान सबसे पहले डॉमिनिक मिस्टीरियो ने ही फिन बेलर के ऊपर हमला किया. यह चीज बेलर सहन नहीं कर पाए और उन्होंने मिस्टीरियो को पीट दिया. खैर इसकी उम्मीद सभी ने लगाई थी. बेलर और डॉमिनिक के बीच पहले भी चीजें सही नहीं चल रही थीं. अब जजमेंट डे में पूरी तरह से दरार आ चुकी है. कार्लिटो जरूर अभी भी मिस्टीरियो के साथ ही हैं.

बेलर काफी नाराज हैं. वह डॉमिनिक को आगे जाकर चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं. इस चीज की बहुत ज्यादा संभावना नजर आ रही है. फिलहाल तो मिस्टीरियो के लिए सभी तालियां बजा रहे हैं. मेन रोस्टर में लंबे समय बाद उन्होंने बड़ी सफलता हासिल की है. उनकी मेहनत का फल WWE ने इस बार उन्हें दिया है. देखना होगा कि मिस्टीरियो का टाइटल रन आगे जाकर कितने दिन तक चलेगा.

ये भी पढ़ें:- WWE में Seth Rollins-Paul Heyman के साथ आने पर खुशी से उछल पड़ी Becky Lynch, दिल खोल कर खूब बजाई तालियां, देखें वीडियो

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.