WWE में चोरी हो गई 28 साल के रेसलर की चैंपियनशिप, दिग्गज ने जीत के बाद बड़ा कदम उठाकर दिया झटका
WWE Raw के एपिसोड में एक चौंकाने वाली घटना देखने को मिली. डॉमिनिक मिस्टीरियो का टाइटल चुरा लिया गया. जानिए किसके द्वारा यह काम किया गया.

WWE: WWE Raw का लेटेस्ट एपिसोड शानदार रहा. शो में मजेदार चीजें देखने को मिलीं. कुछ स्टोरीलाइन्स को धमाकेदार अंदाज में आगे बढ़ाया गया. गोल्डबर्ग की वापसी ने फैंस का दिल जीता. उन्होंने गुंथर को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश की. डॉमिनिक मिस्टीरियो के लिए रेड ब्रांड का शो कुछ खास नहीं रहा. उनकी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप चुरा ली गई है. यह काम किसी और ने नहीं बल्कि दिग्गज एजे स्टाइल्स ने किया है.
डॉमिनिक मिस्टीरियो ने रेसलमेनिया 41 में हुए फैटल 4वे में जीत हासिल कर टाइटल अपने नाम किया था. उन्होंने अपने मेन रोस्टर करियर में पहली बार सिंगल्स टाइटल जीता. तब से उनका रन बढ़िया चल रहा है. जजमेंट डे के अन्य सदस्यों का साथ भी उन्हें अच्छे अंदाज में मिल रहा है. हालांकि, अब उन्हें एजे स्टाइल्स द्वारा कड़ी चुनौती मिलने वाली है.
WWE Raw में हुआ जबरदस्त मैच
Raw में पहली बार एजे स्टाइल्स का मुकाबला जेडी मैकडॉना के साथ हुआ. मैकडॉना का साथ देने के लिए रिंगसाइड में डॉमिनिक मिस्टीरियो भी मौजूद थे. मैच में डॉमिनिक ने दखलअंदाजी भी की. स्टाइल्स ने उन्हें चेज किया लेकिन मैकडॉना ने उनके ऊपर डाइव लगा दी. मैकडॉना और स्टाइल्स के बीच जबरदस्त मैच हुआ. मिस्टीरियो की वजह से मैकडॉना को कोई फायदा नहीं हुआ. अंत में स्टाइल्स ने जीत दर्ज की.
मैच के बाद डॉमिनिक ने टाइटल से एजे को मारने की कोशिश की लेकिन वह पेले किक का शिकार हो गए. डॉमिनिक को एजे फिनोमिनल फोरऑर्म लगाने वाले थे लेकिन फिन बैलर ने उन्हें खींच लिया. स्टाइल्स को इसके बाद जजमेंट डे के सदस्यों ने रिंग में घेर लिया था. हालांकि, एजे ने चतुराई दिखाई और डॉमिनिक का टाइटल चुराकर भाग गए. उन्होंने बाद में बैकस्टेज निक एल्डिस को टाइटल वापस किया.
WWE Night of Champions 2025 में होगा बड़ा मैच
Night of Champions 2025 का आयोजन 28 जून को सऊदी अरब में होने वाला है. फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जॉन सीना जैसे दिग्गजों के ऊपर सभी की नजरें रहेंगी. वहां पर डॉमिनिक मिस्टीरियो भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को दांव पर लगाएंगे. WWE ने एजे स्टाइल्स के साथ उनका मैच तय कर दिया है. मुकाबला काफी तगड़ा होने की उम्मीद जताई जा रही है. डॉमिनिक को कड़ी चुनौती मिलेगी. स्टाइल्स अनुभव के चलते टाइटल अपने नाम कर सकते हैं. एजे को फिन बैलर और जेडी मैकडॉना से सतर्क रहना पड़ेगा. यह दोनों मैच में दखलअंदाजी कर मिस्टीरियो को जीत दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे.
ये भी पढ़ें:- WWE की खूबसूरत हसीना का मैच के दौरान टूटा कंधा! Triple H छीन सकते हैं टाइटल