WWE में 40 साल के रेसलर की फूटी किस्मत, लगातार 5वें वर्ल्ड टाइटल मैच में करारी हार से बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
WWE Saturday Night’s Main Event में कोडी रोड्स ने ड्रू मैकइंटायर को हराकर अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप रिटेन की. मैकइंटायर को इस बार भी सफलता नहीं मिली. उन्होंने एक खराब रिकॉर्ड अपने करियर में बना लिया है. आइए आपको हम बताते हैं कि मैकइंटायर को किस चीज में बड़ा झटका लगा है.
Drew McIntyre: WWE Saturday Night’s Main Event की शुरुआत में कोडी रोड्स ने अपनी अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड की. दोनों के बीच तगड़ा मैच हुआ. जीत के लिए दोनों ने हदें पार कीं. अंत में कोडी ने अपने टाइटल को रिटेन किया. खैर मैकइंटायर की हार से बहुत लोग निराश हुए. लोग उन्हें मौजूदा समय में चैंपियन बनते हुए देखना चाहते हैं. मैकइंटायर के एक खराब रिकॉर्ड भी सामने आ गया है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
ड्रू मैकइंटायर के हाथ लगी निराशा
कोडी रोड्स और ड्रू मैकइंटायर के मैच में एक शर्त भी थी. अगर कोडी खुद को DQ करा देंगे तो वह टाइटल भी खो देंगे. इसका फायदा मुकाबले में मैकइंटायर ने उठाने की कोशिश की. उन्होंने लगातार रोड्स को उन्हें टाइटल से मारने के लिए उकसाया लेकिन सफलता नहीं मिली. कोडी ने काफी संयम इस बार दिखाया. अगर वह ऐसा करते तो फिर टाइटल गंवा देते.
आपको बता दें ड्रू मैकइंटायर को लगातार 5वें वर्ल्ड टाइटल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. मैकइंटायर ने पिछले साल WrestleMania में सैथ रॉलिंस का हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी. इसके बाद डेमियन प्रीस्ट ने आकर उनके ऊपर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन कर टाइटल अपने नाम कर लिया था. मैकइंटायर अभी तक दो बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच और तीन बार अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में हार चुके हैं. कहीं ना कहीं यह उनके करियर के लिए बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है.
He did it! @CodyRhodes retains the Undisputed WWE Championship 🏆 pic.twitter.com/E6mQzbyiz3
---Advertisement---— WWE (@WWE) November 1, 2025
ये भी पढ़ें:-‘मैं जिंदा हूं’- 27 साल के रेसलर ने WWE SmackDown में हुए खतरनाक मैच के बाद दिया हेल्थ अपडेट
WWE Saturday Night’s Main Event में किसे मिली जीत?
-) कोडी रोड्स ने सिंगल मुकाबले में ड्रू मैकइंटायर को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन की.
-) जेड कार्गिल ने टिफनी स्ट्रेटन को हराकर विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की. टिफनी के 302 दिनों की बादशाहत का अंत हुआ.
-) डॉमिनिक मिस्टीरियो ने पेंटा और रुसेव को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रिटेन की.
-) सीएम पंक ने जे उसो को मात देकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती.
What a night in Salt Lake City! #SNME pic.twitter.com/e8Qv5KeO3w
— Cody Rhodes (@CodyRhodes) November 2, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE Saturday Night’s Main Event में वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद 3 स्टार्स जिनके साथ CM Punk का अगला मैच हो सकता है