WWE: WWE Backlash 2025 से पहले Raw का शो काफी मजेदार रहा. शुरुआत से लेकर अंत तक मोमेंटम बना रहा. इस बीच WWE को एक नया स्पीड चैंपियन भी मिल गया है. एल ग्रांडे अमेरिकानो ने अपने करियर में पहली बार इस चैंपियनशिप को हासिल कर इतिहास रच दिया है. उनका यह WWE में पहला सिंगल्स टाइटल भी है.
अमेरिकानो पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में हैं. सभी का कहना है कि वह चैड गेबल हैं. हालांकि, इसका पूरी तरह अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. खैर WWE द्वारा उन्हें आगे बढ़ाया जा रहा है. अब देखना होगा कि वह इस टाइटल के साथ किस तरह काम करेंगे.
एल ग्रांडे अमेरिकानो ने किस सुपरस्टार को दी मात?
आपको बता दें WWE स्पीड चैंपियनशिप प्रोफेशनल रेसलिंग इंटरनेट चैंपियनशिप है. यह कंपनी के तीनों ब्रांड के मेंस स्टार्स के लिए है. 27 मार्च, 2024 को सबसे पहले इसका अनावरण हुआ था. इसमें एक शर्त है जिसके अनुसार मैचों की समय सीमा सिर्फ पांच मिनट है. यह मुकाबले सिर्फ WWE के ऑनलाइन प्रोग्राम पर ही स्ट्रीम होते हैं.
स्पीड चैंपियनशिप के लिए एल ग्रांडे अमेरिकानो का मुकाबला ड्रेगन ली के साथ हुआ था. दोनों के बीच बढ़िया मैच हुआ और अंत में ली को हार का सामना करना पड़ा. ली ने 168 दिनों तक टाइटल अपने पास रखा था. अमेरिकानो ने इस बार उन्हें बड़ा झटका दिया. अमेरिकाना और ली के बीच 5 मई, 2025 को स्पीड टेपिंग के दौरान मैच हुआ, जिसे 7 मई को प्रसारित किया जाएगा.
EL GRANDE AMERICANO NOW HAS CHAMPIONSHIP GOLD 🚨#WWERAW
— FADE (@FadeAwayMedia) May 5, 2025
(Via @KLander_15)
pic.twitter.com/DSnW0ThaYz
अभी तक कौन-कौन बन चुके हैं स्पीड चैंपियन?
WWE के पहले स्पीड चैंपियन रिकोशे बने थे, जो अब AEW का हिस्सा हैं. वह 42 दिन तक चैंपियन रहे थे. इसके बाद एंड्राडे का टाइटल रन 159 दिन तक चला था. पिछले साल नवंबर में एंड्राडे को हराकर ड्रेगन ली ने चैंपियनशिप हासिल की थी. ली को अब अमेरिकानो ने हरा दिया है.
अमेरिकानो ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. टीवी पर भी वह अच्छा काम कर रहे हैं. फैंस को उनसे काफी उम्मीदें हैं. नजरें इस पर भी होंगी कि उनका अगला प्रतिद्वंदी कौन होगा. साथ ही साथ यह भी देखना होगा कि वह कितने समय तक चैंपियन रहेंगे. WWE ने उनके ऊपर भरोसा जताना चाहिए.
ये भी पढ़ें- WWE Raw खत्म होने के बाद फेमस यूट्यूबर का आतंक, Roman Reigns के भाई को जड़ा खतरनाक पंच, मौका देख फैंस के बीच से भागे