---Advertisement---

 
WWE

महान रेसलर हल्क होगन का 71 साल की उम्र में निधन, WWE जगत में पसरा मातम

Hulk Hogan Death: WWE के महान रेसलर हल्क होगन का कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया है. 80 के दशक में उन्होंने रेसलिंग के जरिए दुनियाभर में अपना नाम किया. पढ़िए पूरी खबर

Hulk Hogan Death
Hulk Hogan Death

Hulk Hogan Death: WWE के महान रेसलर हल्क होगन का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है. इस खबर के सामने आने के बाद से ही पूरे WWE जगत में मातम पसर गया है. 1980 के दशक के रेसलर ने कई कमाल की फाइट लड़ीं और दुनियाभर में अपनी एक अलग पहचान बनाई. सामने आ रही खबर के मुताबिक कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हुई है. रेसलिंग के साथ-साथ वो फेमस टीवी कलाकार भी थे और उन्होंने कई शो भी किए हैं. उनकी ड्रेसिंग और रिंग में उतरने का अनोखा तरीका थी जिसने उन्हें WWE में बाकी खिलाड़ियों से अलग किया था. 

अस्पताल में डॉक्टरों ने की मौत की पुष्टि

अमेरिका की वेबसाइट टीएमजी की रिपोर्ट के मुताबिक उनको सुबह करीब 9 बजकर 51 मिनट पर दिल का दौरा आया. इसके बाद मेडिकल इमरजेंसी टीम उनके घर पहुंची और उन्हें आनन-फानन में एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया. अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

1977 में की थी प्रोफेशनल रेसलिंग की शुरुआत

ये बात ज्यादा लोग नहीं जानते कि उनका असली नाम टेरी बोलीया था. जॉर्जिया में जन्मे हल्क होगन ने साल 1977 में प्रोफेशनल रेसलिंग की शुरुआत की थी और इसके बाद दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई. WWE को 80 के दशक में उनके चेहरे से भी पहचाना जाता था. रिंग में वो अपने मजाकिया अंदाज और हाजिर जवाबी के लिए भी खूब चर्चित थे। “एटॉमिक लेग ड्रॉप” और “हल्क अप” उनके सिग्नेचर मूव थे. इन मूव्स के दम पर ही उन्होंने कई मैच जीते थे. 

होगन के नाम दर्ज कई यादगार जीत

हल्क होगन की हर फाइट उनके फैंस को मुंह जुबानी याद हैं. उन्होंने भारत के रेसलर द ग्रेट खली के साथ भी फाइट की है. उन्होंने अपने इस ऐतिहासिक करियर में 6 बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की थी साथ ही कई बार लो रेसलमेनिया जैसे बड़े इवेंट का हिस्सा भी रह चुके हैं. साल 2005 में उन्हें WWE की तरफ से हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया गया था. 

ये भी पढ़िए- WWE SummerSlam 2025 का अब तक का मैच कार्ड: Roman Reigns और John Cena तबाही मचाने के लिए तैयार

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla

Updated By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.