WWE को अचानक मिले 3 नए चैंपियन, फेमस स्टार्स की बादशाहत खत्म, Triple H की बुकिंग पर उठे सवाल!
Raw का एपिसोड इस हफ्ते कई चीजों में शानदार साबित हुआ. कुछ नए चैंपियंस देखने को मिले, जिनकी उम्मीद फैंस ने शायद ही की होगी.

WWE: WWE Night of Champions 2025 के बाद Raw के पहले एपिसोड में कई रोमांचक चीजें देखने को मिलीं. ट्रिपल एच और उनकी टीम ने कुछ सरप्राइज भी प्लान किए थे. आपको बता दें फिन बैलर और जे़डी मैकडॉना नए WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन बन गए हैं. जजमेंट डे के इन दोनों सदस्यों को कंपनी ने पुश दिया है. दूसरी बार दोनों ने साथ में यह टाइटल प्राप्त किया है.
पिछले साल जून में Raw के एपिसोड में भी फिन बैलर और जेडी मैकडॉना ने वर्ल्ड टैग टीम टाइटल हासिल किया था. 175 दिन तक दोनों चैंपियन रहे थे. द वॉर रेडर्स ने दोनों का चैंपियनशिप रन दिसंबर में खत्म किया था. अच्छी बात यह है कि बैलर और मैकडॉना के ऊपर द गेम ने एक बार फिर भरोसा जताया है.
WWE Raw में हुआ बड़ा मैच
Raw के एपिसोड में न्यू डे (कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स) ने वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप फिन बैलर और जेडी मैकडॉना के खिलाफ डिफेंड की. इनके बीच तगड़ा मैच देखने को मिला. आप जानते हैं कि स्किल के मामले में चारों स्टार्स का कोई जवाब नहीं है. कोफी और वुड्स ने मुकाबले में कमाल का काम किया. मैकडॉना और बैलर की केमिस्ट्री ने भी सभी का दिल जीता. अंत में इन दोनों की काफी तेजी देखने को मिली. मैकडॉना ने वुड्स को मूनसॉल्ट लगाया और बैलर ने तुरंत ही कू डी ग्रा लगा दिया. इसके बाद बैलर ने वुड्स को पिन किया और जीत दर्ज कर ली.
न्यू डे ने रेसलमेनिया 41 में वॉर रेडर्स को हराकर टाइटल अपने नाम काम किया था. उनका चैंपियनशिप रन कुछ खास भी नहीं रहा. पिछले तीन महीनों में में उनका एक ही टाइटल डिफेंस देखने को मिला. खैर अब सभी की नजरें बैलर और मैकडॉना के ऊपर होंगी. ट्रिपल एच को इनकी बुकिंग पर आगे अच्छी तरीके से ध्यान देने की सख्त जरूरत है.
The Judgment Day decked out in gold…#AndNew#WWERaw https://t.co/IJ2hzNWWW2
— Triple H (@TripleH) June 30, 2025
रॉक्सन परेज बनीं चैंपियन
रॉक्सन परेज पर इस बार किस्मत मेहरबान हो गई है. कुछ हफ्ते पहले विमेंस टैग टीम चैंपियन लिव मॉर्गन मैच के दौरान इंजरी के कारण एक्शन से बाहर हो गई थीं. अब वह कुछ महीनों बाद ही वापसी कर पाएंगी. Raw में जेडी मैकडॉना और फिन बैलर ने एडम पीयर्स और निक एल्डिस से चर्चा की. दोनों ने परेज को टाइटल देने की बात कही. पीयर्स और एल्डिस उनकी बात से सहमत हो गए.
शो के दौरान बैकस्टेज जजमेंट डे के सभी मेंबर्स ने परेज को ग्रुप का स्थायी सदस्य बनाने के लिए हां कर दिया. हालांकि, राकेल रॉड्रिगेज थोड़ा खुश नहीं दिखी. मॉर्गन की जगह अब परेज को चैंपियन बना दिया गया है. वह रॉड्रिगेज के साथ आगे जाकर काम करते हुए दिखाई देंगी.
It's a win-win from Finn!@RaquelWWE & @roxanne_wwe are your Women's Tag Team Champions. 🏆 pic.twitter.com/Ko3NYbZnXS
— WWE (@WWE) June 30, 2025