6 साल बाद WWE SummerSlam 2025 में डिफेंड की जाएगी बड़ी चैंपियनशिप, Triple H ने फैंस को दिया तोहफा
WWE SummerSlam 2025 के लिए विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया गया है. लंबे समय बाद यह टाइटल समर की सबसे बड़ी पार्टी में डिफेंड किया जाएगा.

WWE: WWE SummerSlam 2025 का आयोजन 2 और 3 अगस्त को होने वाला है. पहली बार WWE में यह प्रीमियम लाइव इवेंट दो दिन का होगा. कंपनी में इसकी खूब तैयारियां चल रही हैं. WWE ने बड़े मैचों का ऐलान भी कर दिया है. जॉन सीना, सीएम पंक, गुंथर और रोमन रेंस जैसे बड़े स्टार्स एक्शन के लिए तैयार हैं. विमेंस डिवीजन के भी तगड़े मुकाबले समर की सबसे बड़ी पार्टी में होंगे. खैर शो में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप भी डिफेंड की जाएगी. अब इसे लेकर एक ऐसी जानकारी सामने आ रही है जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान हो सकते हैं.
6 साल बाद WWE में होगा बड़ा कारनामा
SummerSlam 2025 में रॉक्सन परेज और राकेल रॉड्रिगेज अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को एलेक्सा ब्लिस और शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ डिफेंड करेंगी. SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में इस मैच का ऑफिशियल ऐलान किया गया. पिछले कुछ हफ्तों से ब्लिस और फ्लेयर टैग टीम में साथ काम कर रही हैं. Evolution 2025 में दोनों चैंपियन बनने पर नाकाम रही थीं. अब एक बार सुनहरा मौका इन्हें चैंपियन बनने का मिल गया है.
खैर आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन अंतिम बार SummerSlam प्रमियम लाइव इवेंट में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप 2019 में डिफेंड की गई थी. 6 साल बाद अब जाकर SummerSlam 2025 में टाइटल डिफेंड किया जाएगा. 2019 में एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस ने आइकॉनिक्स को हराकर चैंपियनशिप रिटेन की थी. इतने सालों में कभी भी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को SummerSlam में दांव पर नहीं लगाया गया.
2025 marks the first time since 2019 that the Women’s Tag Team Championships will be defended at Summerslam. 😭❤️ pic.twitter.com/Y9KgmZdVQe
---Advertisement---— t. (@FlairFantasy) July 19, 2025
WWE SummerSlam 2025 के लिए अभी तक बुक किए गए मैच
- जॉन सीना vs कोडी रोड्स (अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए स्ट्रीट मैच)
- सोलो सिकोआ vs जेकब फाटू (यूएस चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच)
- इयो स्काई vs रिया रिप्ली vs नेओमी (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)
- टिफनी स्ट्रेटन vs जेड कार्गिल (विमेंस चैंपियनशिप मैच)
- रॉक्सन परेज, राकेल रॉड्रिगेज vs शार्लेट फ्लेयर, एलेक्सा ब्लिस (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
- रैंडी ऑर्टन, जेली रोल vs ड्रू मैकइंटायर, लोगन पॉल (टैग टीम मैच)
- गुंथर vs सीएम पंक (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)
- बैकी लिंच vs लायरा वैल्किरिया (विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
Whether @JohnCena likes it or not he will be at SummerSlam… in a STREET FIGHT 🔥@CodyRhodes pic.twitter.com/cAjVb7mPfK
— WWE (@WWE) July 19, 2025
ये भी पढ़ें:-John Cena सहित 5 मौजूदा स्टार्स जिन्हें WWE में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है