WWE Wrestlepalooza 2025 में John Cena की 30 बच्चों के साथ एंट्री में Triple H ने निभाया था बड़ा रोल, खास वीडियो आया सामने
WWE Wrestlepalooza 2025 में जॉन सीना ने अपनी खास एंट्री से सभी का दिल जीत लिया था. अब उनका एक ट्रिपल एच के साथ खास वीडियो सामने आया है.
John Cena: हाल ही में WWE Wrestlepalooza 2025 का आयोजन हुआ था. फैंस को वहां पर तगड़े मुकाबले देखने को मिले. शो की शुरुआत में ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना के बीच मैच हुआ. सीना को मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. इवेंट में सीना की एंट्रेंस ने सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने कई बच्चों से साथ एंट्री की. फैंस भी उन्हें देखकर खड़े हो गए थे. कई सालों बाद जॉन ने इस तरह से रिंग में एंट्री की. सीना की एंट्रेंस में ट्रिपल एच का भी बड़ा रोल रहा था. एक बैकस्टेज फुटेज के जरिए इसका खुलासा हुआ है.
WWE Wrestlepalooza 2025 में जॉन सीना ने जीता दिल
जॉन सीना के साथ स्टेज पर लगभग 30 बच्चे थे, जो अलग-अलग उम्र के थे. हालांकि, सभी ने एक ही पीले रंग की द लास्ट टाइम इज नाउ सीना मर्चेंडाइज वाली टी-शर्ट पहनी थी. WWE ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें सीना बच्चों के साथ स्टेज पर हैं. वहां पर साथ में ट्रिपल एच भी हैं और वह सभी को बता रहे हैं कि उन्हें क्या करना है. सीना ने बच्चों को बताया कि एरीना खचाखच भरा रहेगा. सीना ने कहा कि सभी को यू कांट सी मी का इशारा फैंस को देखकर करना है. ट्रिपल एच ने बताया कि सभी बच्चे स्टेज के किनारे से बीच में आएंगे और सीना को घेर लेंगे.
ट्रिपल एच ने कहा कि जब सभी बच्चे हाथ का इशारा करेंगे तो उस समय कैमरा ऑपरेटर की तरफ देखेंगे. द गेम ने सभी को नियम भी समझाया. उन्होंने कहा कि अगर आप कैमरा नहीं देख सकते तो कैमरा आपको नहीं देख सकता. सीना ने बच्चों से कहा कि वह एक और अंतिम बार इस चीज की प्रेक्टिस करेंगे. इस वीडियो से साफ दिख रहा है कि सीना और ट्रिपल एच ने एंट्री को शानदार बनाने के लिए कितनी मेहनत की.
Might be one of our all time favorite @JohnCena entrances. We love that everybody is having fun! 👏 pic.twitter.com/GuSmwnCIFp
---Advertisement---— WWE (@WWE) September 26, 2025
ये भी पढ़ें:-30 साल से कम उम्र के 3 फेमस स्टार्स जो जल्द WWE WrestleMania का मेन इवेंट कर बड़ा कारनामा कर सकते हैं
WWE Wrestlepalooza 2025 में जॉन सीना को लगा झटका
Wrestlepalooza 2025 में जॉन सीना की एंट्री बहुत ही शानदार रही लेकिन उनके मुकाबले का अंत बढ़िया नहीं हुआ. ब्रॉक लैसनर ने उनकी हालत खराब कर दी. पूरे मुकाबले में लैसनर ने उन्हें कुल सात एफ-5 लगाए. लैसनर ने सीना को एकतरफा मुकाबले में हराया. सीना की बुरी हालत देखकर एरीना में मौजूद फैंस भी रोने लग गए थे.
ये भी पढ़ें:-3 बड़े मैच जिन्हें WWE Crown Jewel 2025 में बुक कर Triple H फैंस को खुश कर सकते हैं