---Advertisement---

 
WWE

John Cena पर लगा करियर बर्बाद करने का सनसनीखेज आरोप, पूर्व WWE चैंपियन ने दिग्गज की खोली पोल

WWE में जॉन सीना का बहुत बड़ा नाम है. अब उनके 23 साल के करियर का अंत होने जा रहा है. इससे पहले एक पूर्व स्टार ने उनके ऊपर गंभीर आरोप लगाकर चौंका दिया है.

जॉन सीना

John Cena: पूरी दुनिया में रेसलिंग की कुछ बड़ी कंपनियां हैं, जिनमें अंतत: कहानी ही सभी को सुनाई जाती है. WWE और AEW सहित सभी जगहों पर स्टोरी का बहुत महत्व होता है. वहां पर कुछ रेसलर्स को ज्यादा समय मिलता है और कुछ को नहीं. कई दशकों से WWE द्वारा फैंस का मनोरंजन किया जा रहा है. WWE की वजह से जॉन सीना भी काफी फेमस हुए. अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर वह हैं. सीना भी कंपनी के प्रति ईमानदार रहे. अब एक पूर्व WWE स्टार ने दिग्गज सीना पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सीना ने उन्हें आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया था. एक तरह से कहा जाए तो जॉन के ऊपर करियर बर्बाद करने का आरोप लगा है.

पूर्व WWE चैंपियन ने जॉन सीना को लेकर क्या कहा?

जॉन सीना ने अपने 23 साल के करियर में कई रेसलर्स का सामना किया, जिनमें से एक जेक हेगर (WWE में जैक स्वैगर) भी थे. हेगर और सीना की दुश्मनी तगड़ी रही थी. हाल ही में इनसाइट को हेगर ने अपना इंटरव्यू दिया. वहां पर उन्होंने अपने करियर से जुड़ी कई बड़ी चीजों पर बात की. साथ ही साथ उन्होंने कुछ खुलासे भी किए. हेगर ने इस अफवाह का खंडन भी किया कि जॉन सीना ने उन्हें आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया था. उस दौरान हेगर के पास मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट था.

---Advertisement---

हेगर ने कहा, “हां जॉन सीना ने मुझे आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया था. मुझे बताया गया कि ऐसा ही हुआ क्योंकि असली प्लान तो यह था कि मैं Raw में उन्हें हरा दूंगा और टीज नहीं करूंगा. सीना ने मुझसे हारने के लिए मना कर दिया. मैं अकेला नहीं हूं जिनके साथ सीना ने ऐसा किया होगा. उन्होंने अपने पूरे करियर में ऐसा किया है. हाल ही में उनके और आर-ट्रुथ के बीच जो हुआ उसे देखकर मैं हैरान था क्योंकि आमतौर पर सीना उस शोहरत को छीनने की पूरी कोशिश करते हैं. मुझे लगता है कि इस बार सीना ने ही कहा कि हमें ट्रुथ के साथ जाना चाहिए”.

गोल्डबर्ग को लेकर भी दिया गया बयान

जेक हेगर ने इसी इंटरव्यू में दिग्गज गोल्डबर्ग के ऊपर भी निशाना साधा. गोल्डबर्ग ने पिछले महीने गुंथर के खिलाफ अपना रिटायरमेंट मैच लड़ा था. हेगर ने दिग्गज को लेकर कहा,”आप इतने बड़े और मजबूत आदमी हो तो तुम ऐसा बस कुछ ही देर तक सकते हो. अब कोई भी गोल्डबर्ग को देखना नहीं चाहता है. वह एक स्पॉट भी दौड़ नहीं सकते हैं. वह बहुत बेकार हैं. बस वह एक स्पीयर लगा सकते हैं और उसके लिए उन्हें 600,000 डॉलर मिलेंगे”.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:-3 संभावित नतीजे जो WWE Clash in Paris में होने वाले Roman Reigns के मैच के निकल सकते हैं

HISTORY

Written By

Pankaj Joshi


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.