‘पूरी तरह से रिटायर…’- WWE से निकाले गए खूंखार रेसलर Braun Strowman ने बड़ा ऐलान कर चौंकाया
WWE ने इस साल मई में बड़ा फैसला लेते हुए ब्रॉन स्ट्रोमैन को रिलीज कर दिया था. कंपनी के इस कदम से सभी चौंक गए थे. कंपनी से जाने के बाद वह किसी अन्य प्रमोशन में नज़र नहीं आए हैं. कई लोग सोच रहे हैं कि शायद वह रिटायर हो गए हैं. अब इस पर खुद स्ट्रोमैन ने बड़ा बयान दिया है. जानिए उन्होंने क्या कहा.
Braun Strowman: WWE ने मई में इस साल सुपरस्टार्स को कंपनी से निकालकर बड़ा झटका दिया था, जिसमें सबसे बड़ा नाम ब्रॉन स्ट्रोमैन का था. स्ट्रोमैन को निकाला जाना किसी समझ नहीं आया. कंपनी से रिलीज होने के बाद से स्ट्रोमैन पूरी तरह से इन-रिंग एक्शन से बाहर हैं. सोचा जा रहा था कि वह AEW में कदम रखेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पिछले कुछ हफ्तों से खबरें आ रही है कि शायद स्ट्रोमैन ने रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया है. इस बात पर अब स्ट्रोमैन का बयान सामने आया है.
पूर्व WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने क्या कहा?
WWE ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को दूसरी बार निकाला है. दोनों बार स्ट्रोमैन का रन अच्छा रहा है. कंपनी ने समय-समय पर उन्हें बढ़िया पुश दिया. 2020 में उन्होंने गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप भी हासिल की. उनका टाइटल रन शानदार रहा था. स्ट्रोमैन ने अपने एक्शन से कभी किसी को निराश नहीं किया. फैंस के दिलों में उन्होंने अपने लिए खास जगह बनाई.
Going Ringside को हाल ही में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपना इंटरव्यू दिया. वहां पर उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से रिटायर नहीं हुए हैं लेकिन फिलहाल ब्रेक लेकर खुश हैं. स्ट्रोमैन ने कहा,”मैं अभी ब्रेक ले रहा हूं. मेरे हाथ हमेशा तैयार रहते हैं आगर कोई इन्हें चाहता है. अभी मैं थोड़ा ब्रेक लेने का आनंद ले रहा हूं. अपनी बॉडी को सरल रूप से ठीक करने का प्रयास कर रहा हूं. कुछ चीजों का अनुभव कर रहा हूं जो लाइफ में अनुभव करने के लिए हैं. मुझे WWE के साथ बिताया गया समय बहुत पसंद है लेकिन इसने मेरा पूरा समय ले लिया. अब मुझे बाहर जाकर कुछ और करने के मौके मिल रहे हैं. मैंने कुछ बिजनेस शुरू किए हैं. मेरे पास कुछ ब्रांड हैं. अब बस लाइफ का आनंद लेना है”.
ये भी पढ़ें:-AEW छोड़कर WWE में आए 3 सुपरस्टार्स जो अभी बतौर चैंपियन खूब वाहवाही लूट रहे हैं
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने WWE को कहा था मूर्ख
कुछ महीने पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सोशल मीडिया पर एक फैन का जवाब दिया. फैन ने टिप्पणी करते हुए ट्रिपल एच से सवाल पूछा था. फैन ने कहा, “SummerSlam में ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे एक ऐसे गाय को हाइलाइट किया गया है जिसे रोस्टर से हटा दिया है. चाहे वह Netflix के अनरियल शो में हो या SummerSlam के प्री-शो में. आपको आश्चर्य होता है कि वह उनकी छवि का इतना इस्तेमाल कर रहे हैं तो उन्हें क्यों हटाया गया?”. इस पर स्ट्रोमैन ने जवाब देते हुए कहा,””क्योंकि किसी ने मूर्खतापूर्ण बिजनेस निर्णय लिया है”.
#WWESummerSlam sure highlights a guy they cut from the roster in @Adamscherr99 a lot in promo highlights whether it be on @netflix Unreal or on the preshow for Summer Slam. Makes you wonder why the hell he was cut if they are using his image and likeness so much? @TripleH 🤔
— Jeff Wolf (@JWacct698008135) August 2, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE के 3 सुपरस्टार्स जिनकी 2025 में इंजरी से Triple H को तगड़ा नुकसान हुआ