WWE से निकाले गए Braun Strowman के नए लुक ने ढाया कहर, छोटे बालों में दिखाया टशन
पिछले महीने WWE ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को रिलीज कर सभी को हैरान कर दिया था. स्ट्रोमैन मौजूदा समय में अपने लुक पर काम कर रहे हैं.
WWE: ब्रॉन स्ट्रोमैन के WWE में दो रन रहे. पहले रन में उन्हें अच्छी सफलता मिली लेकिन दूसरी बार में उनकी बुकिंग पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया. 2021 में उन्हें पहली बार रिलीज किया गया था. इसके बाद मई, 2025 में स्ट्रोमैन को बाहर का रास्ता दिखाया गया. हालांकि, इस खबर के बाद फैंस काफी हैरानी में पड़ गए थे.
स्ट्रोमैन मौजूदा समय में वैकेशन पर हैं. अपनी फीजिक और लुक पर भी वह ध्यान दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहते हैं. ऐसा लगता है कि अभी वह रेसलिंग करने के मूड में नहीं हैं. खैर स्ट्रोमैन ने इस बार अपने लुक में बदलाव किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिए इसके बारे में जानकारी दी.
पूर्व WWE स्टार ने बदला अपना लुक
पूर्व चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इंस्टाग्राम पर अपना नया लुक दिखाया. स्ट्रोमैन ने बताया कि उन्होंने अपने बाल कटा लिए हैं. स्ट्रोमैन ने पहले अपने बाल काफी लंबे किए थे. अब उन्होंने साइड के सभी बाल हटा दिए हैं. स्ट्रोमैन ने अपनी पुरानी और नई तस्वीर अपलोड की है. वैसे नए हेयरस्टाइल में वह बहुत खास लग रहे हैं.
View this post on Instagram---Advertisement---
WWE दिग्गज ने दिया था बयान
ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE से निकाले जाने की वजह भी काफी चौंकाने वाली रही थी. सैलरी ज्यादा होने की वजह से उन्हें रिलीज किया गया. हाल ही में केविन नैश ने उनकी इनकम को लेकर बयान दिया था. Kliq This के शो में दिग्गज ने कहा, “ग्रुप में सबसे ज्यादा सैलरी ब्रॉन स्ट्रोमैन को मिलती थी. मैं हमेशा किसी भी तरह का फैसला लेने से पहले अपनी क्रिएटिव टीम को देखता था. मैं कहता था कि क्या हमारे उनके लिए आगे बढ़ने के लिए कुछ है? नहीं, क्या आप हमें उनके लिए कुछ लिखने के लिए कह रहे हैं?. मैं पूछा रहा हूं कि क्या हमारे पास कुछ है?. हमारे पास कुछ नहीं है. ठीक है, 550,000 डॉलर (4 करोड़, 70 लाख) सालाना पर सबसे अधिक सैलरी पाने वाले व्यक्ति हैं, इस वजह से हम उन्हें हटा देंगे”.
ब्रॉन स्ट्रोमैन का अगला कदम क्या होगा?
ब्रॉन स्ट्रोमैन को रेसलिंग का बहुत अनुभव है. WWE में उनकी दिग्गजों के साथ राइवलरी रही थी. 2017 के बाद उन्हें तगड़ा पुश दिया गया. खतरनाक मॉन्स्टर बनकर वह सभी के सामने आए. रोमन रेंस के साथ उनकी दुश्मनी को आज भी याद किया जाता है. WWE में अब स्ट्रोमैन का फिर से आना काफी मुश्किल है. AEW ने जरूर उनके ऊपर नजरें बनाई होंगी. टोनी खान आगे जाकर उन्हें अच्छी डील दे सकते हैं. टोनी को पता है कि स्ट्रोमैन अगर AEW में आ गए तो उन्हें बहुत फायदा हो सकता है.