WWE से निकाला गया भारतीय रेसलर बना दूल्हा, पुराने साथियों ने भांगड़ा कर मनाया जश्न
पूर्व WWE सुपरस्टार जिंदर महल शादी के बंधन में बंध गए हैं. इस खास मौके पर ड्रू मैकइंटायर सहित रेसलिंग के कुछ बड़े स्टार भी शामिल हुए.

WWE: WWE ने पिछले साल अप्रैल में भारतीय मूल के सुपरस्टार जिंदर महल को रिलीज कर दिया था. कंपनी के फैसले से हर कोई हैरान हुआ था. महल ने WWE में अच्छा काम भी किया था. हालांकि, WWE से जाने के बाद उनका रेसलिंग करियर और शानदार हो गया है. उन्होंने इंडिपेंडेंट सर्किट में अपना बड़ा नाम बना लिया है.
15 जून को WWE के पूर्व चैंपियन जिंदर महल (राज धेसी) ने ऐलान किया था कि वह अपनी लंबे समय की पार्टनर प्रिया से शादी करने जा रहे हैं. अब वह ऑफिशियल तौर पर शादीशुदा हैं. उनकी शादी में जश्न मनाने के लिए कई जाने-पहचाने चेहरे शामिल हुए. महल भी अपने पुराने साथियों से मिलकर काफी खुश दिखे.
ड्रू मैकइंटायर ने पोस्ट की तस्वीर
आपको बता दें 27 जून को 3MB का रीयूनियन हुआ. ड्रू मैकइंटायर ने सोशल मीडया पर शादी के जश्न से जिंदर महल और हीथ स्लेटर के साथ एक खास तस्वीर पोस्ट की. मैकइंटायर ने कैप्शन में “बैंड बैक टुगेदर” लिखा. जिंदर ने भी इस पोस्ट पर अपना उत्साह दिखाया.
Oh Baby! https://t.co/RTHM0kTtUD
---Advertisement---— The Maharaja (@RajTheMaharaja) June 28, 2025
जिंदर महल और हीथ स्लेटर ने शानदार भांगड़ा भी किया. ड्रू मैकइंटायर ने अपना जलवा दिखाया. मैकइंटायर अभी भी WWE में काम करते हैं. वह अब टॉप स्टार बन चुके हैं. 2020 के बाद से उन्हें कंपनी में काफी सफलता मिली है. मौजूदा समय में इंजरी के कारण वह एक्शन से बाहर चल रहे हैं. SummerSlam 2025 का आयोजन 2 और 3 अगस्त को होने वाला है. उम्मीद है कि इससे पहले ड्रू रिंग में वापसी कर फैंस को बड़ा सरप्राइज देंगे.
Drew Mcintyre, Jinder Mahal and Heath Slater are living their best life right now 😭
— FADE (@FadeAwayMedia) June 29, 2025
3MB FOREVER ❤️ pic.twitter.com/n2zROepM16
जिंदर महल का WWE में करियर रहा शानदार
जिंदर महल का WWE में करियर बढ़िया रहा. साल 2017 में कंपनी ने उन्हें तगड़ा पुश दिया. महल ने दिग्गज रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती. उनका टाइटल रन भी जबरदस्त रहा. इसके अलावा उन्होंने यूएस चैंपिनयशिप भी हासिल की. पिछले कुछ सालों में इंजरी की वजह से वह काफी परेशान रहे थे.
2024 की शुरुआत में जिंदर महल का धमाकेदार सैगमेंट द रॉक के साथ हुआ था. उनके काम की खूब तारीफ हुई थी. इसके बाद उन्होंने सैथ रॉलिंस को भी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश की. महल बहुत जल्द रेसलिंग की किसी बड़ी कंपनी को ज्वाइन कर सकते हैं. AEW के मालिक टोनी खान ने उनके ऊपर नजरें जमाई होंगी. WWE में भी वह फिर से आ सकते हैं.